चैत्र कृष्ण पक्ष तृतीया, कलियुग वर्ष ५११५
|
होलीपूजन करते धर्माभिमानी
चोपडा (जिला जलगांव)- यहांके नागलवाडी स्थित चौकके मेघुराया मित्रमंडलमें सनातन संस्था चेन्नई न्यासकी ओरसे आदर्श तथा शास्त्रशुद्ध पद्धतिसे होली मनाई गई । होलिकोत्सवका पूजन हिंदु धर्माभिमानी श्री. प्रवीण मालीके हाथों किया गया । पुरोहित श्री. अलोक महाराजने मंत्रपठन किया । होलीको भोग (नैवेद्य) तथा नारियल अर्पण किया गया ।
परिसरकी सुहागिनोंने भी होलीका पूजन किया । इस अवसरपर सनातन संस्थाके सर्वश्री अशोक पाटिल, भगतसिंह पाटिल, हिंदू जनजागृति समितिके अनिल पाटिल, सुधाकर चौधरी, भालचंद्र राजपूत, मेघुराया मित्रमंडल, मालीवाडा मित्रमंडलके हिंदु धर्माभिमानी युवक उपस्थित थे ।
उपस्थित व्यक्तियोंने बताया कि सनातन संस्था चेन्नईकी ओरसे शास्त्रशुद्ध पद्धतिसे होली मनाई गई । आज हम पाश्चात्त्य पद्धतिसे त्यौहार मनाते हैं; किंतु संस्थाके कारण आज जनता त्यौहारोंका शास्त्र समझ रही है तथा त्यौहार हिंदु पद्धतिसे मनाए भी जा रहे हैं ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात