‘राष्ट्रध्वजका सम्मान करें’ – हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा आयोजित प्रशंसनीय अभियान !
समिति के ‘हस्ताक्षर अभियान’ को नागरिकोंद्वारा उत्स्फूर्त प्रतिसाद !
सातारा (महाराष्ट्र) : १५ अगस्त को हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा यहां के मोती चौक पर ‘राष्ट्रध्वज सम्मान अभियान’ आयोजित किया गया। उसे नागरिकोंद्वारा उत्स्फूर्त प्रतिसाद प्राप्त हुआ। उस समय महाविद्यालयीन छात्रोंका प्रबोधन करने के पश्चात उन्होंने मुंह पर अंकित राष्ट्रध्वज के रंग स्वयं पोंछ दिए तथा यह कहा कि, दोबारा इस प्रकार का अनादर नहीं करेंगे। जलेबी विक्रय केंद्र तथा दुकानोंकी दीवारोंपर प्रकाशित ध्वज भी प्रबोधन के पश्चात विक्रेताओंने स्वयं निकाले।
उस समय आयोजित हस्ताक्षर अभियान में भी अनेक लोगोंने स्वयं हस्ताक्षर किए !
स्वतंत्रता दिवस के पश्चात पथ पर, साथ ही अन्यत्र पाए गए राष्ट्रध्वज यहां के तहसीलदार श्री. राजेश चव्हाण के पास इकट्ठे किए गए। श्री. चव्हाण ने सम्मानपूर्वक ये राष्ट्रध्वज निर्गमित करने के आदेश दिए।
उस समय हिन्दू महासभा के सर्वश्री विनायक पतंगे, उमेश गांधी, अरुण शिंदे साथ ही समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
श्री. राजेश चव्हाण ने बताया कि हिन्दू जनजागृति समिति का राष्ट्रकार्य प्रेरणादायी है। (राष्ट्रध्वज का अनादर रोकने के लिए हिन्दू जनजागृति समिति का अभिनंदन ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात