Menu Close

श्री गणेशमूर्ति विसर्जन के संदर्भ में महापालिका को उचित सूचना देंगे ! – विधायक श्री. सुधीर गाडगीळ

हिन्दू जनजागृति समिति का ‘आदर्श गणेशोत्सव’ अभियान !

‘कुछ संस्था तथा नागरिक ही कुंड की मांग करते हैं !’ – संस्था तथा नागरिकोंद्वारा कुंड की मांग धर्मशास्त्रानुसार नहीं है; इस लिए जनप्रतिनिधियोंको ‘जनता के अभिभावक’ इस दृष्टि से अनुचित बातोंका समर्थन करने की अपेक्षा उन्हें उचित दिशा दिखाना अपेक्षित है ! – संपादक

विधायक श्री. सुधीर गाडगीळ (दायीं ओर से दूसरे) को निवेदन प्रस्तुत करते हुए हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता

सांगली (महाराष्ट्र) : सांगली विधानसभा मतदाता संघ के विधायक श्री. सुधीर गाडगीळद्वारा हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ताओंको आश्वासन दिया गया कि, ‘श्री गणेशमूर्ति विसर्जन के संदर्भ में हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा प्रस्तुत भूमिका उचित ही है। अतः उस संदर्भ में महापालिका प्रशासन को आवश्यक सूचना देंगे।’

उस समय श्रीमती मधुरा तोफखाने, श्रीमती सरिता चौगुले, श्रीमती स्मिता माईणकर, साथ ही श्रीशिवप्रतिष्ठान के श्री. श्रीकृष्ण माळी उपस्थित थे।

सांगली में महापौर, उपमहापौर, स्थायी समिति सभापति, साथ ही नगरसेवकोंको निवेदन !

सांगली महापालिका कृत्रिम कुंड अथवा अन्य किसी भी संकल्पना का अभियान आयोजित न करें, इस लिए सांगली के महापौर श्री. विवेक कांबळे, उपमहापौर श्री. प्रशांत पाटिल, स्थायी समिति सभापति श्री. संजय मेंढे को निवेदन प्रस्तुत किया गया। साथ ही नगरसेवक श्री. विष्णु माने, नगरसेवक श्री. बाळासाहेब गोंधळी तथा भूतपूर्व विधायक श्री. संभाजीराव पवार को भी निवेदन प्रस्तुत किया गया। उपमहापौर, साथ ही अन्य नगरसेवकोंने समिति की भूमिका से सहमति प्रदर्शित करते हुए आवश्यक सहायता करने का आश्वासन भी दिया।

उसी समय श्री. संजय मेंढे ने बताया कि ‘मैं कुछ मंडलोंको एकत्रित करता हूं। आप उनका प्रबोधन करें। कुछ संस्था तथा नागरिक ही कुंड की मांग करते हैं, अतः उनकी सुविधा हेतु कुंड का आयोजन करना बाध्य होता है।’ (संस्था तथा नागरिकोंद्वारा कुंड की मांग धर्मशास्त्रानुसार नहीं है; इस लिए जनप्रतिनिधियोंको ‘जनता के अभिभावक’ इस दृष्टि से अनुचित बातोंका समर्थन करने की अपेक्षा उन्हें उचित दिशा दिखाना अपेक्षित है ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

मिरज शहर में नगरसेवकोंको निवेदन !

सांगली के मिरज शहर में भी समिति की ओर से भूतपूर्व नगरसेवक श्री. प्रसाद मदभावीकर, नगरसेविका श्रीमती वैशाली कोरे, नगरसेविका श्रीमती संगीता खोत, नगरसेवक श्री. अनिल कुलकर्णी को निवेदन प्रस्तुत किया गया।

उस समय श्रीमती वैशाली राजहंस, श्रीमती मृणालिनी भोसले, श्रीमती शोभा खरे, श्रीमती मेधा कानडे, श्री. सतीश सरवदे उपस्थित थे।
………………………………………………………………………………………..
पढीयें –
कृत्रिम कुंड में श्री गणेशमुर्ति का विसर्जन करने के संदर्भ में –
हिन्दू विधीज्ञ परिषद की ओर से मुंबई के महापौर को पत्रद्वारा विनती 
………………………………………………………………………………………..

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *