Menu Close

चेन्नई : विख्यात कामाक्षी अम्मा मंदिरके अनाचारोंके संदर्भमें आयोजित बैठकमें हिंदू जनजागृति सम

चैत्र कृष्ण पक्ष ४, कलियुग वर्ष ५११५

मार्गदर्शन करते हुए हिंदु मक्कल कच्छीके गणपति रवि

मार्गदर्शन करते हुए हिंदु मक्कल कच्छीके गणपति रवि

चेन्नई – मंगडु, चेन्नईके विख्यात कामाक्षी अम्मा मंदिरके अनुचित प्रकरण रोकनेके संदर्भमें हिंदु मक्कल कच्छीने (हिंदु जनता दलने) १६ मार्चको मंगडुमें आयोजित निषेध बैठकमें हिंदू जनजागृति समितिको सम्मिलिर्त किया ।

मंगडु श्री कामाक्षीदेवीका पवित्र क्षेत्र है । आदि शंकराचार्यने यहां अर्थ मेरू श्रीचक्रकी स्थापना की थी । श्री कामाक्षीदेवीने यहां पंचाग्निमें एक पैरपर खडे रहकर कठोर तपस्या की थी ।

कांचीपुरममें भगवान शिवने उनकी तपस्यासे प्रसन्न होकर उनके साथ  एकम्बरेश्वर नाम धारण कर उनके साथ विवाह किया था । इस पवित्र मंदिरके १०० मीटरके परिसरमें अनेक दुकानें हैं । उनमेंसे अधिकांश दुकानें मुसलमानोंको दी गई हैं । साथ ही मंदिरकी भूमि अनधिकृत रूपसे व्यक्तिगत संस्थाओंको दी गई है । यह अनुचित प्रकरण रोकने हेतु तथा मंगडुकी पवित्रताका पालन करने हेतु हिंदु मक्कल कच्छीने निषेध बैठकका आयोजन किया था ।

इस बैठकमें मंगडुके मद्यकी दुकानें हटाएं, मंगडुको मंदिर नगरके रूपमें घोषित करें, मंदिरके परिसरका अतिक्रमण हटाएं आदि मांगें की गई । इस बैठकमें शिवसेना, हिंदु मक्कल मुन्नानी (हिंदुओंके लिए नेतृत्व करनेवाली), द्रविड परेयार मुन्नेत्र कजगम, हिंदू जनजागृति समिति आदि हिंदुनिष्ठ संगठन सम्मिलित र्हुए थे ।

मार्गदर्शन करते हुए श्रीमती उमा रविचंद्रन

मार्गदर्शन करते हुए श्रीमती उमा रविचंद्रन

हिंदू जनजागृति समितिकी श्रीमती उमा रविचंद्रनने इस बैठकमें अपने विचार प्रस्तुत किए । उस समय उन्होंने बताया कि तिरुपतिमें इस्लामिक विद्यापीठके विरोधमें हिंदू जनजागृति समितिद्वारा आयोजित अभियान सफल हुआ । साथ ही धर्म रक्षा हेतु सर्व हिंदु संगठनोंका इकट्ठा होना अत्यंत महत्त्वपूर्ण है ।

शिवसेनाके श्री. राधाकृष्णजीने अपने वक्तव्यमें बताया कि अली जे. इस चित्रपटके विरोधमें हिंदू जनजागृति समितिद्वारा आयोजित अभियान सफल हुआ । उस समय तामिलनाडुके मुख्य सचिवको इस निषेधका एक निवेदनपत्र प्रस्तुत करनेका भी निर्णय लिया गया ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *