हिन्दू जनजागृति समितिका ‘आदर्श श्री गणेशोत्सव’ अभियान !
‘कृत्रिम कुंड’ अथवा ‘मूर्तिदान अभियान’ आयोजित नहीं करेंगे ! – श्रीमती राखीताई सोनावणे, महापौर (जलगांव)
जलगांव : हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा जलगांव शहर की महापौर श्रीमती राखीताई सोनावणे, साथ ही आयुक्त श्री. संजय कापडणीस को ‘गणेशमूर्तिदान अभियान’ अथवा ‘कृत्रिम कुंड’ की स्थापना न करने के संदर्भ में निवेदन प्रस्तुत किया गया।
उस समय जलगांव शहर की महापौर श्रीमती राखीताई सोनावणे ने हिन्दू जनजागृति समिति को अश्वस्त किया कि, ‘श्री गणेशमूर्तिदान अभियान अथवा कृत्रिम कुंड की स्थापना नहीं करेंगे।’
उस समय सर्वश्री अविनाश चव्हाण, राहुल बारी, परेश वाणा, प्रितम पाटिल तथा कु. प्रतीक्षा कोरगांवकर उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात
…………………………………………………………………….
नंदुरबार
इस विषय पर संयुक्त बैठक आयोजित की जाएगी तथा शासकीय नियमानुसार उचित कृती करते समय समिति का भी सहकार्य प्राप्त किया जाएगा – प्रशासकीय अधिकारी, नंदुरबार
नंदुरबार : हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा नंदुरबार नगरपालिका की ओर यह मांग की गई कि, ‘श्री गणेशमूर्ति का विसर्जन कृत्रिम कुंड में न करें तथा मूर्ति इकट्ठा करने के लिए कूडे के वाहन का उपयोग न करे।’
इस मांग का निवेदन १९ अगस्त के दिन नगरपालिका के प्रशासकीय अधिकारी श्री. मच्छिंद्र गुलाले को प्रस्तुत किया गया। श्री. गुलाले ने अश्वस्त किया कि, ‘नगराध्यक्ष, मुख्याधिकारी की उपस्थिती में इस विषय पर संयुक्त बैठक आयोजित की जाएगी तथा शासकीय नियमानुसार उचित कृती करते समय समिति का भी सहकार्य प्राप्त किया जाएगा।’
इस निवेदन में आगे यह प्रस्तुत किया गया है कि, ‘यह अनुचित बात है कि, प्रदूषण रोकने के नाम पर पाखंडी पर्यावरणवादी बहते पानी में गणेशमूर्ति का विसर्जन करने के लिए विरोध कर रहे हैं। तज्ञ समितिद्वारा ब्यौरा प्राप्त हुआ है कि, शहर तथा गांव के नाले के पानी पर प्रकिया करने की अपेक्षा नदी में छोडा जाता है, इस से बिमारियों में वृद्धि हुई है। साथ ही यह प्रदूषण रोकने की सूचना भी प्राप्त हुई है। कृत्रिम कुंड में विसर्जित की गई मूर्ति कूडे के वाहनद्वारा मैदान में अथवा तालाब में फेंकी जाती है। मूर्ति के अवशेष वैसे ही इतरत्र गिर जाने के कारण अनादर होता है। इस से हिन्दुओंकी भावना आहत होती हैं।’
………………………………………………………………………………………..
इसे भी पढियें –
कृत्रिम कुंड में श्री गणेशमुर्ति का विसर्जन करने के संदर्भ में –
– हिन्दू विधीज्ञ परिषद की ओर से मुंबई के महापौर को पत्रद्वारा विनती
………………………………………………………………………………………..
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात