Menu Close

‘गोली वडापाव’ द्वारा जालस्थानपर दिया श्री गणपतिका विडंबन हटाया गया !

मुंबई (महाराष्ट्र), ३ सितंबर (वृत्तसंस्था) – ‘गोली वडापाव’ आस्थापनद्वारा वडापावपर श्री गणेशका चित्र दिखाकर उनका अनादर किया जाता है । अब इस आस्थापनद्वारा यह चित्र हटा दिया गया है । इस संदर्भमें हिंदु जनजागृति समितिकी ओरसे गोली वडापाव आस्थापनको निवेदन दिया गया था । इसके साथ ही अनेक धर्माभिमानियोंने इस आस्थापनसे संपर्वâ कर विरोध अंकित किया था । एक धर्माभिमानीने इसके विरोधमें आस्थापनको दूरभाष करनेपर वहांसे यह जानकारी प्राप्त हुई कि अब इस आस्थापनद्वारा वह अनमानजनक  चित्र हटा दिया गया है ।


‘गोली वडापाव’ आस्थापनको श्री गणेशका अनादर रोकनेके लिए हिंदु जनजागृति समितिद्वारा निवेदन !


 

गोली वडापावके जालस्थानपर श्रीगणेशका अनादर !

मुंबई, १ सितंबर (वार्ता.)- ‘गोली वडापाव’ आस्थापनने अपने जालस्थानपर और अपनी अन्य दुकानोंपर श्री गणेशजीका विज्ञापन प्रकाशित कर श्री गणेशजीका अनादर किया है । इस संदर्भमें हिंदु जनजागृति समितिकी ओरसे निवेदन देकर अनादर रोकने हेतु उनसे विनती की । (देवी-देवताओंका अनादर रोकने हेतु निरंतर लगनसे प्रबोधन कर, उन्हें उसे बदलने हेतु बाध्य करनेके लिए वैध मार्गसे अभियान चलानेवाली हिंदु जनजागृति समितिका अभिनंदन ! – संपादक)

इस संदर्भमें हिंदु जनजागृति समितिके श्री. सतीश कोचरेकरने ‘गोली वडापाव’ को भेजे हुए निवेदनमें कहा है, ‘आपके विज्ञापनमें करोडो भाविकोंके श्रद्धास्थान श्री गणेशजीको वडापावपर बैठे हुए दिखाकर, उनका अनादर किया गया है । अतः हिंदुओंकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं । भारतीय दंड विधानद्वारा नियम २९५ के अंतर्गत किसी भी व्यक्तिकी धार्मिक भावनाओंको आहत करना, कानूनन अपराध है ।

‘इंडियन ट्रेड प्रैक्टिस एक्ट’के अनुसार कोई भी व्यक्ति अथवा आस्थापन किसी भी धार्मिक चिन्हका उपयोग विज्ञापनके लिए नहीं कर सकता । पुलिस महासंचालक एवं पुलिस आयुक्तने भी यही आदेश दिया ।’ इस निवेदनमें आगे कहा है, ‘कृपा कर यह विज्ञापन तत्काल हटाएं, अन्यथा हिंदु जनजागृति समितिकी ओरसे आंदोलन एवं पुलिसमें परिवाद प्रविष्ट किया जाएगा और समितिकी ओरसे आपके वडापावपर बहिष्कार करनेका आवाहन किया जाएगा । तत्पश्चात् जानकारी मिली कि उनकी एक ‘मार्गिका’से अनादर दर्शानेवाला विज्ञापन निकाल दिया गया है ।
 

धर्माभिमानी निम्नलिखित
पतेपर विरोध प्रविष्ट कर रहे हैं ।

पता : गोली वडापाव प्रा. लि.
सी-१७, कैलाश इंडस्ट्रियल कॉम्लेक्स, पवई विक्रोळी लिंक रोड,
पार्कसाईट, विक्रोळी (प), मुंबई ४०० ०७९.
द.क्र. – ०२२ ६६८९५०००
ई-मेल – [email protected]

स्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *