‘गोली वडापाव’ आस्थापनको श्री गणेशका अनादर रोकनेके लिए हिंदु जनजागृति समितिद्वारा निवेदन !
मुंबई, १ सितंबर (वार्ता.)- ‘गोली वडापाव’ आस्थापनने अपने जालस्थानपर और अपनी अन्य दुकानोंपर श्री गणेशजीका विज्ञापन प्रकाशित कर श्री गणेशजीका अनादर किया है । इस संदर्भमें हिंदु जनजागृति समितिकी ओरसे निवेदन देकर अनादर रोकने हेतु उनसे विनती की । (देवी-देवताओंका अनादर रोकने हेतु निरंतर लगनसे प्रबोधन कर, उन्हें उसे बदलने हेतु बाध्य करनेके लिए वैध मार्गसे अभियान चलानेवाली हिंदु जनजागृति समितिका अभिनंदन ! – संपादक)
इस संदर्भमें हिंदु जनजागृति समितिके श्री. सतीश कोचरेकरने ‘गोली वडापाव’ को भेजे हुए निवेदनमें कहा है, ‘आपके विज्ञापनमें करोडो भाविकोंके श्रद्धास्थान श्री गणेशजीको वडापावपर बैठे हुए दिखाकर, उनका अनादर किया गया है । अतः हिंदुओंकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं । भारतीय दंड विधानद्वारा नियम २९५ के अंतर्गत किसी भी व्यक्तिकी धार्मिक भावनाओंको आहत करना, कानूनन अपराध है ।
‘इंडियन ट्रेड प्रैक्टिस एक्ट’के अनुसार कोई भी व्यक्ति अथवा आस्थापन किसी भी धार्मिक चिन्हका उपयोग विज्ञापनके लिए नहीं कर सकता । पुलिस महासंचालक एवं पुलिस आयुक्तने भी यही आदेश दिया ।’ इस निवेदनमें आगे कहा है, ‘कृपा कर यह विज्ञापन तत्काल हटाएं, अन्यथा हिंदु जनजागृति समितिकी ओरसे आंदोलन एवं पुलिसमें परिवाद प्रविष्ट किया जाएगा और समितिकी ओरसे आपके वडापावपर बहिष्कार करनेका आवाहन किया जाएगा । तत्पश्चात् जानकारी मिली कि उनकी एक ‘मार्गिका’से अनादर दर्शानेवाला विज्ञापन निकाल दिया गया है ।
धर्माभिमानी निम्नलिखित
|
स्रोत : दैनिक सनातन प्रभात