Menu Close

आईएसआई को मालूम था ओसामा का ठिकाना !

चैत्र कृष्ण पक्ष ५, कलियुग वर्ष ५११५ 


न्यूयार्क – मीडिया की खबरों में बताया गया है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के पूर्व प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शुजा पाशा को पाकिस्तान में ओसामा बिन लादेन का ठिकाना मालूम था और लश्कर ए तैयबा संस्थापक हाफिज सईद नियमित रुप से उसके संपर्क में था। न्यूयार्क टाइम्स में वरिष्ठ पत्रकार कालरेटा गॉल के आलेख में कहा गया है कि लादेन के घर पर अमेरिकी नौसेना के विशिष्ट सैनिकों के हमले के शीघ्र बाद एक पाकिस्तानी अधिकारी ने मुझे बताया कि अमेरिका के पास इस बात का प्रत्यक्ष सबूत है कि आईएसआई प्रमुख अहमद शुजा पाशा को ऐबटाबाद में बिन लादेन की मौजूदगी के बारे में जानकारी थी।

गॉल ने ‘व्हाट पाकिस्तान न्यू एबाउट बिन लादेन’ शीर्षक वाले इस आलेख में लिखा है, ‘‘एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी से सूचना आयी थी और मैंने अनुमान लगाया कि छापे के बाद के दिनों में अमेरिकियों ने उसके (लादेन के) बारे में पाशा या किसी का फोन कॉल पकडा था।’’ ‘व्हाट पाकिस्तान न्यू एबाउट बिन लादेन’ नामक यह स्टोरी ‘द रोंग इनेमी : अमेरिका इन अफगानिस्तान’ नामक पुस्तक पर आधारित है जो अगले महीने प्रकाशित हो रही है। गॉल ने अखबार के लिए २००१-२०१३ तक अफगानिस्तान और पाकिस्तान को कवर किया था। पाकिस्तानी अधिकारी ने कहा, ‘‘उसे ओसामा का ठिकाना मालूम था, बिल्कुल मालूम था। पाशा हमेशा उनके चहेते थे। ’’ एनवाईटी की खबर को पाकिस्तानी खुफिया सूत्रों ने बेबुनियाद ठहराया है।

एक पाकिस्तानी खुफिया सूत्र ने कहा, ‘‘एनवाईटी की खबर में कोई सच्चाई नहीं है। यह पूरी तरह बेबुनियाद स्टोरी है। पाकिस्तान में किसी को भी ओसामा बिन लादेन की उपस्थिति की जानकारी नहीं थी। ’’ एनवाईटी की खबर में कहा गया है कि बिन लादेन के मकान से एकत्रित हस्तलिखित नोट, पत्र, कंप्यूटर फाइल और छापे के दौरान प्राप्त अन्य सूचनाओं से खुलासा होता है कि बिन लादेन और कई आतंकवादी नेताओं के बीच नियमित पत्रचार होता था और आतंकवादी नेताओं को बेशक यह मालूम रहा होगा कि वह पाकिस्तान में रह रहा है, इन आतंकवादी नेताओं में लश्कर ए तैयबा संस्थापक हाफिज मुहम्मद सईद और मुल्ला उमर भी था।

स्त्रोत : प्रभात खबर 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *