सांगली : हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता श्री. दत्तात्रय रेठरेकर एवं श्री. किरण पोळ द्वारा सांगली जिले के भाजपा के सांसद श्री. संजयकाका पाटिल से भेंट की गई । इस अवसर पर बोलते हुए श्री पाटिल ने कहा कि श्री गणेशमूर्ति विसर्जन के विषय में भक्तों की भावनाएं भी महत्त्वपूर्ण हैं । इसलिए इस विषय में महापालिका आयुक्त एवं जिलाधिकारी को उचित सूचनाएं दी जाएगी ।
नदी में विसर्जन उचित नहीं – जिलाधिकारी का अनोखा परामर्श !
हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा जिलाधिकारी श्री. शेखर गायकवाड को निवेदन देने पर उन्होंने इसे नकारात्मक प्रतिसाद देते हुए कहा कि प्लास्टर की श्री गणेशमूर्तियों से प्रदूषण होता है, इसलिए नदी में विसर्जन करना उचित नहीं, इसके संदर्भ में महापालिका को बताना अनुचित है । इसलिए आप को शाडू माटी की मूर्ति के विषय में आग्रही रहना चाहिए । इस पर समिति के कार्यकर्ताओं ने बताया कि अनेक उपलब्ध अहवाल के अनुसार प्लास्टर की श्री गणेशमूर्तियों के कारण प्रदूषण नहीं होता, तो जिलाधिकारी ने समिति को अहवाल बताने के लिए कहा ।
इस अवसर पर शिवसेना के कुपवाड नगरप्रमुख श्री. अमोल पाटिल, श्रीशिवप्रतिष्ठान के सर्वश्री सचिन पवार, हरिदास कालिदास, अनूप हरिदास, गणेश ताम्हणकर, प्रदीप तांदळे, विनायक शेवाळे, इंद्रजीत माने, गोरक्षा समिति के श्री. अंकुश गोडसे, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. दत्तात्रय रेठरेकर, श्रीमती मधुरा तोफखाने, श्रीमती स्मिता माईणकर उपस्थित थीं ।
तासगाव में तहसीलदार, नगराध्यक्ष एवं मुख्याधिकारी को निवेदन !
तासगाव : तासगाव में तहसीलदार, नगराध्यक्ष एवं मुख्याधिकारी को हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा निवेदन दिया गया । इस अवसर पर श्रीशिवप्रतिष्ठान के श्री. अभिजीत घुले, ऋषिकेश पेठकर, सिद्धेश्वर लांब, हिन्दू जनजागृति समिति के सर्वश्री पुरण मलमे, विलास पोळ तथा जीवन पाटिल उपस्थित थे ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात