चैत्र कृष्ण पक्ष पंचमी, कलियुग वर्ष ५११५
वाशिंगटन (अमेरिका) – अमेरिकी स्कूलों में ५० फीसदी से अधिक सिख छात्रों को सहपाठियों की धौंस व मारपीट झेलनी पड़ती है। यह जानकारी एक नई रिपोर्ट से सामने आई है। रिपोर्ट में पाया गया है कि इन बच्चों के साथ स्कूल में मारपीट की जाती है और कई बार सहपाठी इनकी पगड़ी सिर से हटा देते हैं।
सियेटल, इंडियानापोलिस, बोस्टन और फ्रेंसो शहर पर आधारित गो होम टेररिस्ट- एक रिपोर्ट आन बुलिंग अगेंस्ट सिख अमेरिकन स्कूल चिल्ड्रन पिछले सप्ताह कैपिटल हिल में जारी किया गया। सिख बच्चों के साथ मारपीट अक्सर ९/११के हमले के संबंध में किए जाते हैं, रिपोर्ट में यह पाया गया है कि उनके साथ मारपीट की जाती है और उन्हें आतंकवादी और बिन लादेन भी बुलाया जाता है।
नेशनल सेंटर फार एजुकेशन स्टेटिस्टिक्स के अनुसार, मारपीट व धौंस झेलने वाले ३२ फीसदी बच्चों की उम्र १२ से १८ साल के बीच है। यह रिपोर्ट सिएटल, इंडियानापोलिस, बोस्टन और फ्रेंसो के ७०० सिख स्कूली बच्चों पर २०१२ और २०१३ में कराए गए।
स्त्रोत : दैनिक भास्कर