Menu Close

छत्रपति शिवाजी महाराजके गुण अंगीकार करना आवश्यक ! – सुमित सागवेकर

चैत्र कृष्ण पक्ष पंचमी, कलियुग वर्ष ५११५

`मल्हार टीवी' के ‘खबरबात' कार्यक्रममें हिंदू जनजागृति समितिका मार्गदर्शन


 पनवेल(महाराष्ट्र) : हिंदू जनजागृति समितिके श्री. सुमित सागवेकरने यह आवाहन किया कि ‘छत्रपति शिवाजी महाराजकी जयंती केवल एक दिन मनानेसे कुछ भी लाभ नहीं, अपितु वह प्रत्येक दिन मनानी चाहिए, इसलिए प्रत्येक हिंदुको उनके गुण अंगीकार करना आवश्यक है । उसके लिए शिवचरित्रका अभ्यास करें ! देव, देश एवं धर्मकी रक्षा हेतु संगठित रहें ! देशका जिहादी आतंकवाद, बांग्लादेशकी घुसपैठ, लव जिहाद, शत्रुसेनाके आक्रमणके विरोधमें अफजलखानकी हत्या करनेवाले छत्रपति शिवाजी


महाराजकी युद्धनीति अंगीकार करना आवश्यक है ।

छत्रपति शिवाजी महाराजकी गहरी (दुर्दम्य) इच्छाशक्तिका अनुभव प्राप्त करने हेतु गढ एवं किलोंका भ्रमण करें ! उनकी रक्षा करें, संवर्धन करें ! रेकॉर्ड डान्सके समान नीतिहीन कार्यक्रमोंपर प्रतिबंध लगाएं ! जात-पांत, दल, संप्रदाय छोडकर हिंदू जनजागृति समितिके नेतृत्वमें संगठित रहें ।’ 

‘मल्हार टीवी'के ‘खबरबात' कार्यक्रममें शिवजयंतीके निमित्त आयोजित किए

गए चर्चासत्रमें श्री. सागवेकर ऐसा बता रहे थे । उसके लिए खबरबातके संपादक श्री. सुमंत नलावडेका भी सहयोग प्राप्त हुआ । (हिंदुजागृतिके लिए हिंदू जनजागृति समितिका सहयोग प्राप्त कर धर्मकर्तव्य निभानेवाले ‘खबरबात'के संपादक श्री. सुमंत नलावडे तथा ‘मल्हार टीवी’के हिंदू जनजागृति समितिने आभार व्यक्त किए ! ऐसे धर्माभिमानी सर्वत्र होने चाहिए ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *