Menu Close

मस्जिदमें जूते पहनकर प्रवेश करनेके कारण सांसद मिलिंद देवराको मुसलमानोंने मस्जिदमें ही बंदी बन

चैत्र कृष्ण पक्ष षष्ठी, कलियुग वर्ष ५११५

मुसलमानोंकी चापलूसीके लिए कुछ भी करनेवाले कांग्रेसको तीव्र तमाचा !

हिंदुओंके तिरुपति मंदिरमें ईसाई नेता जगनमोहन रेड्डी जूते पहनकर, तो शीला दीक्षित केरलके मंदिरमें पायतावा(मोजा) पहनकर जाती हैं तो उस समय निष्क्रिय हिंदु केवल देखते ही रहते हैं !

मुंबई – धर्मांध मुसलमानोंके मतोंके लिए कांग्रेसके संसद सदस्य मिलिंद देवराने मस्जिदकी पक्की छतपर ही भोजन करनेका निर्णय लिया था । छतपर जूते पहनकर जानेका प्रयास करनेवाले देवराको मुसलमानोंने रोका एवं उन्हें मस्जिदमें ही बंदी बनाया ।

१. नागपाडाके मस्तान बांध क्षेत्रके संत्रान मस्जिदमें सायंकालके समय लोग नमाज हेतु इकट्ठे होते थे; किंतु उसी समय संसद सदस्य देवराने भोजनका प्रबंध किया था । (हिंदुओ इससे यह ध्यानमें आता है कि क्या आपके लिए कभी कांग्रेसवाले भोजनका प्रबंध करेंगे ? कांग्रेसवाले मुसलमानोंके मतोेंके लिए कितने लाचार हैं ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

२. इस भोजनके लिए अल्पसंख्यक विकासमंत्री नसीम खान, अमीन पटेल तथा मधु चव्हाण कांग्रेसके ये नेता भी उपस्थित थे । मस्जिदके मौलवी भी इस भोजनके लिए उपस्थित थे । 

३. ये सर्व नेता जूते पहनकर मस्जिदकी पक्की छतपर घूम रहे थे । यह सूचना प्राप्त होते ही मुसलमान क्रोधित हुए । (ऐसा धर्माभिमान कितने हिंदुओमें होता है ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात) वे छतपर पहुंचे । वहां भोजनकी सिद्धता देखकर मुसलमान अधिक क्रोधित हुए । 

४. मुसलमानोंने नेताओंको फटकारना प्रारंभ किया । हमारे प्रार्थनास्थलपर आपने जूते पहनकर प्रवेश किया ही कैसे ? मस्जिदमें भोजनका प्रबंध कैसे किया ?, इस प्रकारके प्रश्न पूछते ही नेतामंडली संभ्रमित हो गई । 

५. शाब्दिक विवादका रूपांतर धक्कामुक्कीमें भी हुआ । कुछ समयमें ही मस्जिदके बाहर मुसलमान अधिक संख्यामें इकट्ठे हुए । (हिंदुओ, मुसलमानोंद्वारा धर्मबंधुत्व सीखें ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

६. इस बातका पता चला है कि इस झुंडने मिलिंद देवराको फटकारके साथ धक्कामुक्की भी की गयी । नसीम खान एवं अमीन पटेलको भी झुंडके इस क्रोधका सामना करना पडा । 

७. अंतमें पुलिसके बीचमें आनेके कारण झुंडके चंगुलसे मुक्त हो कर ये नेता वहांसे भाग गए । (कांग्रेसके राजनेताओंने अब मुसलमानोंकी चापलूसी बंद नहीं की, तो आज उन्हें भागदौड करानेवाले ये मुसलमान कल क्या करेंगे, इसका विचार कर उन्हें अभी ही सावधान हो जाना चाहिए ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *