यूरोप अब तक के सबसे बड़े आतंकी खतरे के मुहाने पर है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस्लामिक स्टेट या अल कायदा से जुडे़ समूहों की ओर से भर्ती किए गए करीब ८०० कट्टरपंथी इस वक्त यूरोप पर सबसे बडे़ हमले की तैयारी में हैं।
टाइम्स अखबार ने स्पेन के आतंकवाद निरोधक अधिकारियों के हवाले से बताया कि सीरिया या इराक से लौटने वाले इस्लामिक कट्टरपंथी यूरोप पर हमले की तैयारी कर रहे हैं।
स्पेनिश अधिकारियों ने बताया कि अल कायदा से जुड़े गुटों और इस्लामिक स्टेट की ओर से भर्ती किए गए बहुत से जिहादी इस वक्त यूरोप में रह रहे हैं। करीब ३५० से ज्यादा ब्रिटिश नागरिक इस वक्त सीरिया और इराक के युद्ध क्षेत्र से लौटकर वापस आए हैं।
इस्लामिक स्टेट ने भर्ती किए कई कट्टरपंथी
सुरक्षा सूत्र इस बात को स्वीकार कर चुके हैं कि इसमें से कुछ ब्रिटेन में ही हमले की फिराक में है। स्पेन और मोरक्को की ओर से संयुक्त अभियान में आईएस की ओर से कथित तौर पर भर्ती किए गए १४ लोगों की गिरफ्तारी के बाद यह चेतावनी सामने आई है।
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उन लोगों के तार सीरिया और इराक से यूरोप में आतंकी भेजने वाले संगठन से जुड़े होने की आशंका है। यही नहीं शुक्रवार को पेरिस से गिरफ्तार किए गए अयूब अल खाज्जानी ने भी माना था कि वह भी पिछले वर्ष सीरिया से लौटा था।
स्त्रोत : अमर उजाला