धर्मशिक्षा के अभाव के कारण जन्महिन्दुओंद्वारा इस प्रकार के अनुचित कृत्य किए जाते हैं !
वडगांवशेरी-पुणे (महाराष्ट्र) : यहां के पुणे-नगर महामार्ग के निकट इनोर्बिट मॉल, निको गार्डन, शुभम सोसाइटी तथा गणराज आंगन, इन भवनों में हिन्दू धर्माभिमानियोंके प्रबोधन के पश्चात देवताओंके छायाचित्रवाली टाईल्स निकाली गई।
इस भवन की सीढियां तथा वाहनतल में लोग न थूकें तथा गंदगी न करें, इस लिए देवताओंके छायाचित्रवाली टाईल्स मुद्रित की गई थी। (धर्मशिक्षा के अभाव के कारण जन्महिन्दुओंद्वारा इस प्रकार के अनुचित कृत्य किए जाते हैं। इस स्थिति में परिवर्तन लाने हेतु हिन्दुओं को धर्मशिक्षा का ज्ञान प्राप्त हो, यह अनिवार्य है – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
यह बात वडगांवशेरी के शिववंदना गुट के कार्यकर्ताओंके ध्यान में आते ही उन्होंने हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ताओंको बताई। समिति के कार्यकर्ताओंने वहां के अन्य हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनोंके कार्यकर्ताओंके साथ इनोर्बिट मॉल के व्यवस्थापक तथा उन भवनोंके अध्यक्षोंसे भेंट कर निवेदन प्रस्तुत किया तथा उस माध्यम से देवताओंका अनादर किस प्रकार किया जा रहा है, इस संदर्भ में प्रबोधन किया।
तदुपरांत भवन के नागरिक तथा मॉल के कर्मचारियोंको अपनी चूक ध्यान में आई। उन्होंने आश्वासन दिया कि हम शीघ्रातिशीघ्र देवताओंके छायाचित्र वाली टाइल्स निकाल देंगे। तदनंतर कुछ ही दिनों में देवताओंके छायाचित्रवाली टाइल्स निकाल दी गई। (अपनी चूक ध्यान में आतेही त्वरित उस में सुधार करनेवाले इनोर्बिट मॉल के व्यवस्थापन तथा अन्य सोसाइटी अध्यक्षोंका अभिनंदन ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
इस में शिववंदना गुंट-वडगांवशेरी, समस्त हिन्दू अघाडी, योगवेदांत सेवा समिति, शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान तथा हिन्दू जनजागृति समिति, इन हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनोंके कार्यकर्ता सम्मिलित हुए थे। (धर्मरक्षा हेतु सक्रिय हुए धर्माभिमानी संगठनोंका अभिनंदन ! यदि इस प्रकार अन्यत्र के हिन्दू भी सक्रिय हुए, तो हिन्दू राष्ट्र की स्थापना होने में विलंब नहीं होगा ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात