हिन्दू जनजागृति समितिका ‘आदर्श श्री गणेशोत्सव अभियान !’
धुले (महाराष्ट्र) : यहां के धर्माभिमानियोंने संसद सदस्य डॉ. सुभाष भामरे को इस मांग का निवेदन प्रस्तुत किया कि ‘नाले का गंदा पानी तथा घनकूडे के कारण अधिक मात्रा में होनेवाले प्रदूषण तथा पर्यावरणीय ह्रास की ओर अनदेखा कर, वर्ष में एक बार ही आनेवाले गणेशोत्सव के समय होनेवाले तथाकथित प्रदूषण पर कृत्रिम कुंड तथा गणेशमूर्तिदान, यह अनुचित संकल्पना आयोजित कर उसकेद्वारा हो रहा गणेशमूर्ति का अनादर रोकें।’
इस निवेदन पर संसद सदस्य डॉ. सुभाष भामरे ने हिन्दुत्वनिष्ठोंको यह आश्वासन दिया कि ‘धुले के आयुक्तोंको मैं सूचना दूंगा कि, इस प्रकार के कृत्रिम कुंड की रचना न करें। मैं आज ही पत्र भेजता हूं।’ साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि ‘समिति के आंदोलन को मेरा सहयोग है। आपने इस संदर्भ की ध्वनिचित्र-चक्रिका (सीडी) अच्छी प्रकार से सिद्ध की है। गणेशमूर्ति का दान करना ही नहीं चाहिए।’
उस समय सर्वश्री महावीर कुचेरीया, स्वदेशी जागरण मंच के विलास राजपूत, मनमाड जीन मित्रमंडल के विनोद लहामगे, हिन्दू जनजागृति समिति के पंकज बागुल उपस्थित थे।
………………………………………………….
आप देख सकते हैं – हिन्दू जनजागृति समिति का
‘आदर्श श्री गणेशोत्सव अभियान !’
………………………………………………….
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात