‘आदर्श श्री गणेशोत्सव अभियान !’
शाडू की माटी की गणेशमूर्ति धर्मशास्त्र के अनुसार ! – श्री. प्रशांत ठाकुर, विधायक, भाजपा
पनवेल-नई मुंबई : २८ अगस्त को यहांके वासुदेव बलवंत फडके नाट्यगृह में पनवेल नगरपरिषद, महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल एवं गणेश कला केंद्र, पनवेल इनकेद्वारा आयोजित पर्यावरणपूरक गणेशमूर्ति एवं मखर के विक्रय हेतु प्रदर्शनी आयोजित की गई थी।
इस प्रदर्शनी का उद्घाटन दोपहर ३ बजे भाजपा के विधायक श्री. प्रशांत ठाकुरद्वारा दीपप्रज्वलन से किया गया। इस अवसरपर बोलते हुए श्री. ठाकुर ने ऐसा प्रतिपादन किया कि शाडू की माटी की श्री गणेशमूर्ति सिद्ध करना धर्मशास्त्र के अनुसार है। परंतु वर्तमान समय में सभी मूर्तियोंका भपके (दिखावे ) के साथ प्रस्तुतीकरण किया जाता है ।
पनवेल के गणेश कला केंद्र के श्री. प्रमोद बेंद्रे एवं श्री. विनोद बेंद्रे ने इस प्रदर्शनी का आयोजन करने का दायित्व लिया है।
१७ सितंबर से सायं समय ५ से रात्रि ८ बजे तक यह प्रदर्शनी यहां खूली रहेगी। केंद्र की ओर से सभी गणेशभक्तों को इस प्रदर्शनी का लाभ उठाने का आवाहन किया गया है।
इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा विधायक श्री. ठाकुर को ‘कृत्रिम तालाब एवं गणेशमूर्तिदान’ समान उपक्रम न चलाए जाने के संदर्भ में भी निवेदन दिया गया। नगराध्यक्षा श्रीमती चारूशीला घरत, उपनगराध्यक्ष श्री. मदन कोळी एवं नगरसेवक, साथ ही प्रमुख अधिकारी भी उपस्थित थे।
सनातन संस्था की श्रीमती सुनीता पाटिलद्वारा विधायक श्री. ठाकुर को शाडू माटी की मूर्ति भेंट दी गई।
………………………………………………….
आप देख सकते हैं – हिन्दू जनजागृति समिति का
‘आदर्श श्री गणेशोत्सव अभियान !’
………………………………………………….
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात