Menu Close

श्रीराम सेनाके संस्थापक अध्यक्ष प्रमोद मुतालिकका भाजपमें प्रवेश एवं कुछ ही घंटोंमें उनकी उपेक

चैत्र कृष्ण पक्ष अष्टमी, कलियुग वर्ष ५११५

  • गोवाके मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकरके विरोधके कारण ही मुतालिकजीको हटाया गया !

  • ढोंगी हिंदुनिष्ठ भाजपाको प्रखर हिंदुनिष्ठ प्रमोद मुतालिक सहन नहीं हुए !

  • कांग्रेसी नहीं, अपितु पर्रीकर समान ढोंगी हिंदुनिष्ठ ही हिंदुनिष्ठेंको विरोध करते हैं !

बेंगलुरू – कर्नाटकके श्रीराम सेनाके संस्थापक अध्यक्ष एवं प्रखर हिंदुनिष्ठ प्रमोद मुतालिको २३ मार्चके दोपहरमें भाजपामें प्रवेश किया तथा संध्यासमय उन्हें हटाया जानेका आदेश भाजपाकी केंद्रीय समितिद्वारा दिया गया । (ऐसा कहना अनुचित नहीं होगा कि मुतालिकके भाजपामें प्रवेश करनेके कारण कोई ऐसा न कहे कि भाजपामें प्रखर हिंदुनिष्ठ हैं । इसीलिए भाजपाने उन्हें हटाया  ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात ) कर्नाटकके भूतपूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर तथा प्रदेशाध्यक्ष प्रल्हाद जोशीकी उपस्थितिमें उन्होंने भाजपामें प्रवेश किया था । इस अवसरपर मुतालिकने कहा कि मोदीको प्रधानमंत्री बनाने हेतु वे भाजपामें प्रवेश कर रहे हैं ।

गोवाके भाजपाके मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकरने प्रमोद मुतालिकके भाजप प्रवेशको विरोध किया । प्रसारमाध्यमोंसे वार्तालाप करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपाके केंद्रीय समितिको वैसा सूचित किया गया है । (गोवाके ईसाईयोंको संतुष्ट (खुश) करने हेतु प्रखर हिंदुनिष्ठ मुतालिकजीको विरोध करनेवाले ढोंगी हिंदुनिष्ठ मनोहर पर्रीकर ! ऐसे राष्ट्रप्रेमी एवं धर्मप्रेमी हिंदुओंको उनका स्थान बता देना चाहिए पाहिजे ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात ) उनके विरोधपर ध्यान केंद्रित करनेके कारण ही केंद्रीय समितिद्वारा कर्नाटक राज्यकी शाखाको मुतालिकको हटानेका आदेश दिया ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *