Menu Close

लापता विमान MH 370 की तलाश खत्म !

चैत्र कृष्ण पक्ष दशमी, कलियुग वर्ष ५११५


कुआलालंपुर- मलेशिया ने अपने लापता विमान MH 370  की तलाश बंद कर दी है। उसने कहा है कि बहुत संभव है कि यह विमान हिंद महासागर में डूब गया होगा। लापता विमान के यात्रियों के परिवारजनों से भी कह दिया है कि वे सब्र कर लें क्योंकि अब कोई भी जिंदा नहीं है।

मलेशियाई प्रधानमंत्री ने कहा है कि एमएच ३७० विमान हिंद महासागर में ही डूब गया होगा क्योंकि उसकी आखिरी स्थिति पर्थ के पश्चिम में ही पता चली थी, उसके बाद से विमान का कोई पता नहीं चला है। प्रधानमंत्री नजीब तुन रज्जाक ने कहा, 'आज शाम यूके एयर ऐक्सिडेंट्स इन्वेस्टिगेशन ब्रांच के अधिकारियों ने मुझे जानकारी दी है। सबसे आधुनिक तकनीक से सैटेलाइट डेटा के विश्लेषण के बाद यह कहा जा सकता है विमान की आखिरी ज्ञात स्थिति हिंद महासागर के मध्य में थी। इस ताजा विश्लेषण के बाद मुझे बहुत दुख के साथ आप सभी को सूचित करना पड़ रहा है कि एमएच ३७० हिंद महासागर में ही खत्म हो गया।'

रज्जाक ने कहा कि और जानकारी मंगलवार को दी जाएगी, लेकिन यात्रियों और क्रू मेंबर्स के परिवारवालों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है। उन्होंने मीडिया से अनुरोध किया कि इस मुश्किल वक्त में पीड़ित परिवारों की निजता का सम्मान करें।

स्त्रोत : नव भारत टाइम्स 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *