दुबई : यूनाइटेड नेशंस (यूएन) आईएसआईएस आतंकियोंके हाथों सीरिया के पालमीरा शहर के प्राचीन बेल मंदिर के तबाह होने की पुष्टि की है। सैटेलाइट इमेज से पता चलता है कि बेल मंदिर का भवन अपनी जगह पर मौजूद नहीं है। बता दें कि २००० साल पुराने इस मंदिर में आतंकियोंद्वारा किए गए पावरफुल ब्लास्ट के बाद सोमवार को सैटेलाइट से इमेज लिया गया। पालमीरा में इस वक्त आईएसआईएस के कंट्रोल में है।
यूएन ट्रेनिंग एंड रिसर्च एजेंसी (यूनीटार) ने कहा कि उनके सैटेलाइट प्रोग्राम से पता चलता है कि आतंकियोंने मंदिरा का ढांचा ब्लास्ट कर उड़ा दिया है। एजेंसी ने कहा, “हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि मंदिर का मुख्य भवन तबाह हो चुका है। इस के अलावा पास के कॉलम को भी उड़ा दिया गया है।” यूनीटार ने ब्लास्ट से पहले और बाद के सैटेलाइट इमेज जारी किए हैं।
एक महीने में दूसरा मंदिर उड़ाया
२७ अगस्त को लिए गए सैटेलाइट इमेज में मंदिर का भवन साफ सही सलामत नजर आता है। लेकिन सोमवार की तस्वीर में मंदिर ध्वस्त हो चुका है और उसके आस-पास मलबा बिखरा पड़ा है। इस के अलावा कुछ छोटे-मोटे कॉलम ही दिखाई पड़ते हैं। बता दें कि अगस्त महीने में आईएसआईएस आतंकियोंद्वारा तबाह किया गया यह दूसरा प्राचीन मंदिर है। इस से पहले उन्होंने बाल शमिन मंदिर को ब्लास्ट कर नष्ट कर था।
आर्कियोलॉजिस्ट की भी हत्या कर दी
गौरतलब है कि अगस्त महीने में ही आतंकियोंने दुनिया के जाने-माने आर्कियोलॉजिस्ट (पुरातत्वविद) खालिद असद का सिर कलम कर उनकी हत्या कर दी थी। वो असद ही थे, जिन्होंने मिडल ईस्ट के सबसे शानदार पुरातात्विक स्थलों में से एक पालमीरा की अधिकांश कलाकृतियोंकी खोज की थी।
स्त्रोत : दैनिक भास्कर