Menu Close

हिंदुद्रोही रागिनी एमएमएस २ चलचित्रके विरुद्ध हिंदू जनजागृति समितिद्वारा मुहीम आयोजित !

चैत्र कृष्ण पक्ष एकादशी, कलियुग वर्ष ५११५

ऐसे चलचित्रोंपर बंदी लगानेसे ही भारतीय संस्कृतिकी रक्षा होगी !


सनातन धर्मप्रसार सेवा समितिकी अध्यक्षा सुश्री. साध्वी सरस्वतीजी मार्गदर्शन करते छिंदवाडाकी(मध्यप्रदेश) सनातन धर्मप्रसार सेवा समितिकी अध्यक्षा सुश्री. साध्वी सरस्वतीजी

ठाणे (महाराष्ट्र) : आज हम हिंदुत्व हेतु संगठित हुए हैं, ऐसे अश्लील चलचित्रोंपर त्वरित बंदी लगाकर पोर्नस्टार सनी लिआनको भारतसे निकाल बाहर किया, तो ही भारतीय संस्कृतिकी रक्षा होगी, छिंदवाडाकी (मध्यप्रदेश)सनातन धर्मप्रसार सेवा समितिकी अध्यक्षा सुश्री. साध्वी सरस्वतीजीने ऐसा आवाहन किया । 

इस अवसरपर विहिंपके ठाणे जिला सहमंत्री श्री. विक्रम भोईर, विहिंपके ठाणे नगर सहमंत्री श्री. विजय खंडाळे, बजरंग दलके विभागप्रमुख श्री. विजय पिसे, श्री. राकेश सरोज, श्रीराम सेनाके श्री. राम मसुरकर, सनातन संस्थाके प्रवक्ता श्री. आनंद जाखोटिया तथा हिंदू जनजागृति समितिकी श्रीमती राधा सुर्वे आदि मान्यवर उपस्थित थे । इस अवसरपर १ सहस्र ५०० से अधिक लोगोंने ऊपर निर्देशित मांगों हेतु हस्ताक्षर किए । 

क्षणचित्र

१. एक धर्माभिमानी हस्ताक्षर करने हेतु आए थे परंतु सेवा करनेके लिए २ घंटे रुक गए तथा उन्होंने अनेक लोगोंके हस्ताक्षर जमा किए । 

२. अनेक लोगोंने हस्तफलककी लिखाईका छायाचित्र खींचकर ‘व्हॉट्स एप’ के माध्यमसे सभीतक पहुंचाया ।
मुंबई – यहांके धर्माभिमानियोंने कुर्ला स्थित ‘पीवीआर’ सिनेमा तथा `के सेरा सेरा मिनिप्लेक्स’ इन चलचित्रगृहोंको हिंदुओंकी ओरसे आवेदन दिया । व्यवस्थापकोंने, हम आपकी भावना समझते हैं तथा हमारे वरिष्ठ अधिकारियोंके साथ चर्चा कर उचित निर्णय लेंगे, ऐसा आश्वासन दिया । इस अवसरपर समितिके सर्वश्री नरेंद्र सुर्वे, सतीश सोनार, हिंदु राष्ट्र सेनाकी ओरसे श्री. आशीष यादव तथा कुर्लाके धर्माभिमानी सर्वश्री महेश काटकर, जयेश घोणे, स्वप्निल अव्हारे, अक्षय गागुल, राकेश गंजी, महेश भीमनपल्ली उपस्थित थे । 

 

सोलापुर(महाराष्ट्र) – हिंदू जनजागृति समितिकी ओरसे की गई मांगको यहांके प्रभात चित्रमंदिर, भागवत बिग सिनेमा, भागवत चित्रमंदिर, लक्ष्मीनारायण चित्रमंदिर इन चलचित्रगृहके संचालकोंने समितिके प्रतिनिधिमंडलको ऐसा आश्वासन दिया कि चलचित्रके आरंभमें श्री हनुमान चालीसा नहीं दिखाएंगे । इस अवसरपर समितिकी ओरसे सर्वश्री विनोद रसाळ, बापू ढगे, श्रीनिवास एक्कलदेवी, बालराज दोंतुल, हीरालाल तिवारी, रमेश मेरगु, अमरनाथ सक्करकी, रमेश आवार, अंबादास सब्बन आदि उपस्थित थे । 

 

ईश्वरपुर-सांगली(महाराष्ट्र) स्थित शिवपार्वती चित्रमंदिरके व्यवस्थापकोंद्वारा हनुमान चालीसा हटानेका निर्णय !


चलचित्रगृहके व्यवस्थापकोंको आवेदन देते धर्माभिमानी

 ईश्वरपुर-सांगली(महाराष्ट्र) – रागिनी एमएमएस २ इस हिंदी चलचित्रके विरुद्ध ईश्वरपुर स्थित शिवपार्वती चित्रमंदिरके व्यवस्थापक श्री. एल.एन. शहाको हिंदु धर्माभिमानियोंकी ओरसे आवेदन दिया गया । आवेदन स्वीकारनेके पश्चात सभीने मिलकर चलचित्र देखकर विडंबना निरस्त करनेका निर्णय किया । तदनुसार समितिके कार्यकर्ता तथा व्यवस्थापकोंने चलचित्रका प्रारंभ देखा; तथा श्री. शहाने त्वरित अगले प्रदर्शनसे हनुमान चालीसा न दिखानेका निर्णय लिया । इस अवसरपर भाजपाके श्री. अर्जुन बाबर, श्री. अनिल वाळवेकर, हिंदू जनजागृति समितिकी कु. प्रतिभा तावरे, श्री. सुरेश जाधव, श्रीमती प्रमिता मोटे, अधिवक्ता (श्रीमती ) भारती जैन उपस्थित थीं । 

क्षणचित्र

२४ मार्चको दसवींकी परीक्षा समाप्त हुई । अन्य गांवसे दो सवारी गाडियां भरकर छात्राएं यह चलचित्र देखने हेतु आई थीं । चलचित्र अच्छा न होनेकी बात समझमें आनेपर श्री. शहाने इन छात्राओंको चलचित्र देखनेकी अनुमति न देकर उन्हें वापिस भेज दिया । (छात्राओंपर अनुचित संस्कार न हो, इस हेतु उन्हें वापिस भेजनेका निर्णय तत्परतासे लेनेवाले श्री. शहाका अभिनंदन ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )

पुणे (महाराष्ट्र) : यहांके सिंहगढ रोड स्थित सिटीप्राईड चलचित्रगृहके व्यवस्थापकोंको आवेदन दिया गया । इस अवसरपर शिवसेनाके सर्वश्री संतोष गोपाळ, भरत कुंभारकर पाटिल, मनीष जगदाळे, अमित कदम, सुमित नाईक तथा समितिके श्री. महेंद्र अहिरे उपस्थित थे । 

मिरज-सांगली (महाराष्ट्र) : मिरज स्थित अमर चित्रमंदिरके व्यवस्थापक श्री. राजू देवलको शिवसेना तथा हिंदू जनजागृति समितिकी ओरसे आवेदन दिया गया । शिवसेनाके श्री. आनंद राजपूतद्वारा विषय समझानेपर तुरंत सकारात्मक प्रतिसाद देकर श्री. देवलने अगले प्रदर्शनसे हनुमान चालीसाके समय आवाज बंद करनेका आश्वासन दिया । श्री. देवलने कहा कि उन्हें भी ये बातें अनुचित लगती हैं तथा पिछले समय भी उन्होंने इसी प्रकार सकारात्मक प्रतिसाद दिया था । इस अवसरपर शिवसेनाके सर्वश्री गिरीश जाधव, श्रीकांत माने, दीपक सोनवणे, व्यापारी सेनाके नगराध्यक्ष श्री. तात्या कराडे, हिंदू जनजागृति समितिके श्री. महादेव जाधव उपस्थित थे । 

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *