Menu Close

कृत्रिम कुंड तथा मूर्तिदान इन धर्मशास्त्रविरोधी संकल्पनाओंको सीमापार करें !

हिन्दू जनजागृति समितिका ‘आदर्श श्री गणेशोत्सव अभियान !’

पुणे के महापौर, विधायक, तथा नगरसेवकोंके पास समिति की निवेदनद्वारा मांग !

महापौर श्री. दत्तात्रय धनकवडे को निवेदन प्रस्तुत करते हुए समिति का शिष्टमंडल

पुणे (महाराष्ट्र) : हिन्दू जनजागृति समिति के नेतृत्व में विधायक, महापौर, नगरसेवकोंको निवेदन प्रस्तुत किया गया। उस निवेदनद्वारा यह मांग की गई कि, ‘नाले का पानी तथा घनकूडाद्वारा होनेवाला प्रदूषण तथा पर्यावरण की हानी की ओर अनदेखा कर झूठे प्रचारद्वारा तथाकथित पर्यावरणवादी हिन्दुओंको धर्माचरण से परावृत्त कर रहे हैं। इन लोगोंका अपप्रचार सामाजिक, साथ ही प्रशासकीय स्तरपर प्रतिबंधित करना आवश्यक है। आगामी गणशोत्सव की पार्श्वभूमिपर तथाकथित प्रदूषण के संदर्भ में कृत्रिम कुंड अथवा गणेशमूर्तिदान इन अनुचित संकल्पनाओंके कारण होनेवाला श्री गणेशमूर्ति का अनादर प्रतिबंधित करें।’

इस अभियान के लिए सर्वत्र से सकारात्मक प्रतिसाद प्राप्त हुआ है।

इस निवेदनद्वारा यह मांग भी की गई कि, ‘शास्त्रानुसार समुद्र, नदी अथवा बहते पानी में गणेशमूर्ति का विसर्जन करने की सूचना दीजिए।’

समिति के नेतृत्व में शिष्टमंडलद्वारा महापौर श्री. दत्तात्रय धनकवडे से भेंट की तथा उनके निदर्शन में यह लाया गया कि, गणेशमूर्ति के विसर्जन से जलप्रदूषण होता है, यह प्रचार दिशाभ्रम करनेवाला है। साथ ही उस समय भाजपा की नगरसेविका श्रीमती मनिषा घाटे को भी निवेदन प्रस्तुत किया गया। उन्होंने भी कृत्रिम कुंड संकल्पना रद्द करने के संदर्भ में महापौर के पास मांग की।

उस समय पतित पावन संगठन के श्री. विजय गावडे, सनातन संस्था के श्री. निरंजन दाते, हिन्दू जनजागृति समिति के सर्वश्री कृष्णाजी पाटिल, विनायक बागवडे, अमर हरणळकर, अनिकेत हरळे, मंगेश वाडकर, दीपक आगवणे उपस्थित थे।

विधायक श्रीमती मेधा कुलकर्णी को निवेदन प्रस्तुत करते हुए हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता

भाजपा की विधायक श्रीमती मेधा कुलकर्णी को भी निवेदन प्रस्तुत किया गया। उन्होंने सर्व सूत्र उचित ही है, यह बताकर इस संदर्भ में महानगरपालिका के आयुक्तोंके साथा बैठक आयोजित करने का आश्वासन दिया।

साथ ही शिवसेना के नगरसेवक श्री. पृथ्वीराज सुतार, शिवसेना की नगरसेविका श्रीमती संगीता देशपांडे, राष्ट्रवादी कांग्रेस के नगरसेवक श्री. सचिन दोडके, भाजपा के नगरसेवक श्री. मुरलीधर मोहोळ, पिंपरी की कांग्रेस की नगरसेविका श्रीमती विमल काळे, राष्ट्रवादी कांग्रेस की नगरसेविका श्रीमती रोहिणी चिमटे, औंध के स्वीकृत नगरसेवक श्री. बलमशेठ सुतार, मनसे के नगरसेवक श्री. वसंत मोरे, शिवसेना के नगरसेवक श्री. विजय देशमुख, मनसे के नगरसेवक श्री. राजाभाऊ लायगुडे, मनसे की नगरसेविका कु. युगंधरा चाकणकर, राष्ट्रवादी कांग्रेस के नगरसेवक श्री. विकास दादा दांगट पाटिल, श्री. विनायक हणमघर, शिवसेना गुंटनेता तथा नगरसेवक श्री. अशोक हरणावळ को निवेदन प्रस्तुत किए गए।
…………………………………………………………………………………………….
हिन्दू जनजागृति समितिका ‘आदर्श श्री गणेशोत्सव अभियान !’ आप यहां देख सकते हैं !
…………………………………………………………………………………………….

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *