चैत्र कृष्ण पक्ष चतुर्दशी, कलियुग वर्ष ५११५
‘ रागिनी एम.एम.एस् २’
विडंबन के विरोध में किये उपक्रमको चलचित्रगृह व्यवस्थापकोंद्वारा बढता प्रतिसाद !
पिंपरी-पुणे(महाराष्ट्र) : ‘रागिनी एम.एम.एस् २’ च चलचित्रके विरुद्ध हिंदू जनजागृति समितिद्वारा उपक्रम आरंभ किया गया है । इस संदर्भमें चलचित्रगृहोंको निवेदन दिए जानेवाले हैं ।
१. ‘अशोक’ चलचित्रगृहके व्यवस्थापक पवार एवं मालिक श्री. अजिंक्य मोहोलने कहा कि चूक बातोंको विरोध होना चाहिए । इस अवसरपर समितिके सर्वश्री रघुनाथ ढोबले, विष्णू जाधव एवं प्रवीण शेटे उपस्थित थे ।
२. ‘जयश्री’ चलचित्रगृहके व्यवस्थापक श्री. राम गावडेने आश्वासन देते हुए कहा कि वे हनुमान चालीसाका प्रदर्शन नहीं करेंगे ।
३. ‘विशाल-ई-स्क्वेअर’ चलचित्रगृहके व्यवस्थापक श्री. तेजस शेलार एवं जय गणेश आइनॉक्स चलचित्रगृहके व्यवस्थापक श्री. दुर्गा दत्तने सहयोग करनेकी सिद्धता दर्शाई ।
४. ’बिग सिनेमा’ चलचित्रगृहके व्यवस्थापकको भी निवेदन दिया गया । दो चलचित्रगृहचालकोंने तांत्रिक कारण बताते हुए कथित विडंबना निरस्त करना अस्वीकार किया । (ऐसे चलचित्रगृहचालक जहां भी होंगे, वहां यदि हिंदुओंकी भावनाएं संतप्त हुर्इं तो इसके लिए कौन उत्तरदायी है ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )
अमरावती – यहांके ‘ई-ऑर्बिट’, ‘बिग सिनेमा’ एवं ‘चित्रा’ चलचित्रगृहोंमें निवेदन दिया गया । इस अवसरपर मराठा युवा संगठनके अध्यक्ष श्री. नितीन व्यास, श्री योग वेदांत सेवा समितिके श्री. मानव बुद्धदेव, हिंदू जनजागृति समितिके श्री. हेमंत खत्री तथा सनातन संस्थाके वैद्य श्री. वरूडकर तथा श्री. डाऊ उपस्थित थे । इस अवसरपर ‘चित्रा’ चलचित्रगृहके मालिक डॉ. हरीश उदासी एवां ‘इ-ऑर्बिट’के व्यवस्थापक श्री. संदीप रोहनकरने हनुमान चालीसाका अंश निरस्त करना स्वीकार किया ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात