Menu Close

धर्मांतरितोंका विदेशी धर्म पर विश्वास न होने के कारण उनकेद्वारा हिन्दू नाम का उपयोग ! – धर्माभिमानी श्री. मेनन

कोची (केरल) : धर्मांतरित ईसाईयोंको अमला, विमला, निर्मला, विमलज्योती, अमालज्योती, महेश, परमेश्वर ऐसे नामों में रस है। इस से यह ध्यान में आता है कि, धर्मांतरितोंको विदेशी धर्म से समझौता करना असंभव हुआ है।

ईसाई मिशनरी निरंतर वेद, ईसाई चालीसा, येशु सहस्त्रनाम इस प्रकार के शब्दोंका उपयोग कर हिन्दू धर्म पर आपत्ति कर रहे हैं। हिन्दू रूढी, परंपराओंको अंधश्रद्धा कहते हैं। अपितु इन परंपराओंकी वे नकल करते हैं। भजन गाते हैं। एक दूरचित्रवाणी के प्रणाल पर हिन्दुओंपर टिपण्णी करनेवाले मिशनरी का नाम श्रीनिवासन था।

यह सब कैसे चलता है ?

इन धर्मांतरितोंका उनके विदेशी धर्म पर विश्वास न होने के कारण ही वे अभीतक हिन्दू नामोंसे चिपके हैं।

सायरो मलबार चर्च ने मिशनरियोंको हिन्दू नाम के अतिरिक्त ईसाई नामोंका उपयोग करने के लिए बताया !

सायरो मलबार चर्च ने उनके अधिकार में रहनेवाले मिशनरियोंको हिन्दू नाम के अतिरिक्त ईसाई नामोंका उपयोग करने के लिए बताया है। इस संदर्भ का समाचार मल्ल्याळम मनोरमा इस नियतकालिक के २७ अप्रैल के अंक में प्रकाशित हुआ है।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *