Menu Close

हिंदू जनजागृति समितिके फेसबुकके पृष्ठपर सदस्यकी संख्या १ लक्षसे अधिक !

चैत्र शुक्ल पक्ष ३, कलियुग वर्ष ५११६

फेसबुकपर हिंदू जनजागृति समितिको मिलनेवाला बढता प्रतिसाद समितिको विरोध करनेवाली कांग्रेस सरकारके लिए तमाचा !


मुंबई : हिंदू जनजागृति समितिके कार्यकी पहचान एवं प्रसारके ही  एक भागके रूपमें समितिद्वारा स्वयंका एक हिंदुजागृति पृष्ठ ‘फेसबुक’ विश्वविख्यात सोशल नेटवर्किंग संकेतस्थलपर निकाला गया था; परंतु जुलाई २०१२ में इस पृष्ठपर आरंभ किए गए आसाम दंगेके संदर्भमें सत्य एवं वस्तुनिष्ठ समाचार प्रसिद्ध करनेसे भारत सरकारने इस पृष्ठको अगस्त २०१२ में प्रतिबंधित किया एवं आजतक वह प्रतिबंधित ही है ।

इसलिए समितिद्वारा हिंदु अधिवेशनोंकी जानकारी देनेहेतु खुला किया ‘हिंदु अधिवेशन’ पृष्ठ समितिके अधिकृत फेसबुक पृष्ठके रूपमें प्रयुक्त करना आरंभ किया ।

यह पृष्ठ पिछले २ वर्षोंसे राष्ट्र एवं धर्मजागृतिका कार्य कर रहा है । इस पृष्ठको हिंदुओंका भारी मात्रामें सकारात्मक प्रतिसाद मिल रहा है तथा दिसंबर २०१३ में हुई ३० सहस्र सदस्य संख्या फरवरी २०१४ के दूसरे सप्ताहमें ५० सहस्रसे अधिक हो गई थी तथा अब मार्च २०१४ के अंतमें पृष्ठकी सदस्यसंख्या १ लक्षसे अधिक हो गई है ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *