अम्मान – आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) ने सीरिया सरकार के कब्जे वाले आखिरी प्रमुख तेल क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है। सीरिया में आइएस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए फ्रांस ने वहां टोही विमान भेजने का फैसला किया है और वह जल्द हवाई हमले कर सकता है।
ब्रिटेन स्थित मानवाधिकार संगठन ने बताया कि सीरिया में जाजल तेल क्षेत्र को बंद कर दिया गया है। होम्स शहर के पूर्व में सीरियाई सेना और आइएस में लड़ाई हुई। सोशल मीडिया पर टिप्पणीकारों ने कहा कि पिछले दो-तीन दिनों में लड़ाई तेज हुई और रविवार को आइएस ने तेल क्षेत्र को अपने नियंत्रण में ले लिया। हालांकि सीरियाई सेना ने कहा कि हमले को विफल कर दिया लेकिन उसने जाजल के बारे में कुछ नहीं बताया।
फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने सीरिया के ऊपर मंगलवार से टोली विमान भेजने की घोषणा की। ओलांद ने सोमवार को कहा कि हमारे पास सबूत हैं कि सीरिया से कई देशों खासकर फ्रांस में हमले की साजिश रची गई। इसलिए मंगलवार से सीरिया के ऊपर निगरानी उड़ान भरे जाएंगे जिसके बाद हम आइएस के खिलाफ हवाई हमले पर विचार करेंगे। फ्रांस आइएस के खिलाफ इराक में विमान हमले में शामिल है। लेकिन सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद की स्थिति मजबूत होने की आशंका से वह सीरिया में हवाई हमले से अलग था। ओलांद ने यह भी कहा कि सीरिया में जमीनी हमले के लिए फ्रांस सेना नहीं भेजेगा।
अमेरिका ने किए २१ हवाई हमले
अमेरिका और उसके सहयोगियों ने इराक और सीरिया में आइएस के ठिकानों पर २१ हवाई हमले किए। अमेरिकी सैन्य कमान ने बताया कि इराक के फल्लुजा के नजदीक पांच और अन्य छह शहरों के पास १२ हमलों को अंजाम दिया गया। इसी तरह सीरिया में भी आइएस ठिकानों को लक्ष्य कर हमले किए गए। इसके अलावा इराक ने पहली बार एफ-१६ विमानों से आइएस के ठिकानों को निशाना बनाया।
स्त्रोत : जागरण