हिन्दू जनजागृति समिति का ‘आदर्श श्री गणेशोत्सव अभियान !’
जलगांव में पत्रकार परिषद
जलगांव (महारष्ट्र) : ४ सितम्बर को आचार्य कॉम्प्लेक्स में आयोजित पत्रकार परिषद में हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. पंकज बागुल ने संबोधित किया। उस समय उन्होंने यह आवाहन किया कि, ‘धर्मशास्त्रानुसार गणेशमूर्ति का बहते पानी में ही विसर्जन करना चाहिए।’
उस समय सनातन संस्था के साधक श्री. दत्तात्रय वाघुळदे ने ‘आदर्श गणेशोत्सव किस प्रकार मनाना चाहिए तथा १० दिन श्री गणेश की कृपा संपादन किस प्रकार करनी चाहिए, इस संदर्भ में विश्लेषण किया, साथ ही श्री गणेश की मूर्ति का दान क्यों नहीं करना चाहिए, इस संदर्भ में भी जानकारी प्रदान की। गणेशोत्सव वास्तव एवं आदर्श इस विषय की ध्वनीचित्र-चक्रिका (सीडी) का प्रसारण किया गया।
श्री गणेश कलाकेंद्र की शास्त्रानुसार निर्माण की गई मूर्ति भी पत्रकार परिषद में रखी गई थी।
गणेशमूर्ति का बहते पानी में विसर्जन करना तथा मूर्तिदान न करना, इस संदर्भ का निवेदन जलगांव जनपद के महानगरपालिका, आयुक्त, नगरपालिका, यावल, भुसावळ, चालीसगांव, जामनेर, चोपडा, अमळनेर की नगरपालिका तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियोंको प्रस्तुत किया गया।
………………………………………………….
आप देख सकते हैं – हिन्दू जनजागृति समिति का
‘आदर्श श्री गणेशोत्सव अभियान !’
………………………………………………….
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात