Menu Close

हिंदुओं से आबादी बढाने की अपील करने वाले देश का भी विचार करें : शिवसेना

नई दिल्ली/मुंबई : शिवसेना ने हिंदुओं से ज्यादा बच्चे पैदा करने की अपील करने को लेकर सरकार में अपनी सहयोगी बीजेपी के सांसदों को जमकर फटकार लगाई है । शिवसेना ने कहा कि जनसंख्या विस्फोट जहां देश की दरिद्रता की बड़ी वजह है, वहीं बीजेपी के सांसद हैं कि आबादी बढ़ाने वाले बयान दे रहे हैं। ‘सामना’ में लिखे संपादकीय में ऐसे बयानों के लिए शिवसेना ने वीएचपी नेता प्रवीण तोगड़िया की भी जमकर खिंचाई की है।

शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ मे लिखा है, ‘भारतीय जनता पार्टी के तमाम सांसद और साधु मुस्लिमों को टक्कर देने के लिए हिंदुओं को चार विवाह, अधिक से अधिक बच्चे पैदा करने की वकालत करते हैं। इस पर राय देने की अपेक्षा भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और स्वयं सरकार को भूमिका स्पष्ट करनी चाहिए।’ आगे लिखा गया है, ‘अपने देश में जनसंख्या विस्फोट हो रहा है। देश की दैन्यावस्था का यही बड़ा कारण है। गरीबी और बेरोजगारी का मूल भी बढ़ती जनसंख्या में ही है।’

विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया के पिछले दिनों दिए बयान की खिंचाई करते हुए लिखा गया है, ‘एक तरफ हम परिवार नियोजन की वकालत करते हैं। नारे लगाते हैं- ‘हम दो, हमारे दो’, ‘छोटा परिवार, सुखी परिवार’ दूसरी तरफ निसंतान दंपतीयों का इलाज कर उनसे चार-पांच बच्चे पैदा करने पर जोर दिया जा रहा है।

शिवसेना ने साथ ही जनसंख्या नियंत्रण को लेकर मुस्लिमों पर सख्ती बरतने की वकालत भी की है। लिखा गया है, ‘मुस्लिमों की संख्या बढ़ रही है, यह निश्चित ही चिंताजनक है। पर उसके लिए हिंदू ज्यादा बच्चे पैदा करें, यह इलाज नहीं है। बल्कि मुस्लिमों के लिए परिवार नियोजन की सख्ती कर उनको भी जनसंख्या नियंत्रण के दायरे में लाना चाहिए।’

स्त्रोत : नवभारत टाइम्स

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *