Menu Close

हिंदू जनजागृति समितिद्वारा चुनाव आयोगसे पुलिसकर्मियोंपर कार्यवाही करनेकी मांग

चैत्र शुक्ल पक्ष ६, कलियुग वर्ष ५११६

हिंदुओंके आस्थास्रोतोंकी रक्षाके लिए कृत्य करनेवाली हिंदू जनजागृति समितिसे बलवान हिंदुनिष्ठ संगठन कुछ सीख लेंगे, वह सुदिन होगा !


मुंबई : आचारसंहिताके कारण पुलिसद्वारा हिंदू जनजागृति समितिको हनुमान चालीसाकी विडंबना करनेवाले रागिणी एम.एम.एस् २ चलचित्रके विरुद्ध विविध स्थानपर वैधानिक मार्गसे प्रदर्शन करने हेतु अनुमति नहीं दी गई । (हिंदुबहुसंख्यक देशमें हिंदुओंके आस्थास्रोतोंके अनादरके विरुद्ध वैधानिक मार्गसे कृत्य करनेके लिए अनुमति न देनेवाले पुलिसकर्मी भारतके हैं अथवा पाकिस्तानके ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )  

अनेक स्थानपर पुलिसद्वारा समूहबंदीका कारण बताकर समितिके कार्यकर्ताओंको सूचनापत्र भी (नोटिस) भेजे गए । पुलिसकर्मियोंके इस कुकृत्यके विरुद्ध हिंदू जनजागृति समितिद्वारा राज्य एवं केंद्रीय चुनाव आयोगमें परिवाद प्रविष्ट किया गया है । इस परिवादमें हिंदू जनजागृति समितिके मुंबई, ठाणे एवं रायगढ जिलोंके समन्वयक श्री. शिवाजी वटकरने मांग की है कि अवैधानिक रूपसे आचारसंहिताका हौवा करनेवाली पुलिसपर कार्यवाही करें । डोंबिवली (ठाणे), घाटकोपर (मुंबई) एवं पुणेकी पुलिसद्वारा समितिके कार्यकर्ताओंको दिए गए सूचनापत्र (नोटिस) परिवादको संलग्न किए गए है ।

निवेदनमें कहा गया है कि आचारसंहिता राजनीतिक पक्षोंके लिए होती है । समितिके आंदोलनके कारण कानून एवं सुरक्षाकी समस्या नहीं उत्पन्न हुई है । तब भी समितिके कार्यकर्ताओंको अनुमति न देकर उनका घटनात्मक अधिकार अस्वीकार किया है । ऐसे पुलिसकर्मियोंपर क्या आप कार्यवाही करेंगे ?

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *