कृत्रिम कुंड अथवा गणेशमूर्तिदान नहीं चाहिए; गणेशमूर्ति का विसर्जन प्राकृतिक जल में करना चाहिए !
गडहिंग्लज-कोल्हापूर (महाराष्ट्र) : २ सितम्बर को गडहिंग्लज में नगरपालिका के मुख्याधिकारी श्री. तानाजी नरळे को निवेदन प्रस्तुत किया गया।
निवेदनद्वारा यह मांग की गई कि, ‘गणेशोत्सव कालावधी में कृत्रिम कुंड अथवा गणेशमूर्तिदान नहीं करें; गणेशमूर्ति का विसर्जन प्राकृत्रिक पानी में करें।’
निवेदन प्रस्तुत करते समय शिवसेना के शहरप्रमुख श्री. सागर कुराडे, श्रीशिवप्रतिष्ठान के श्री. मनोज पोवार, हिन्दू जनजागृति समिति के सर्वश्री शिवानंद धनवडे, किरण आजगेकर, अरुणा पेडणेकर उपस्थित थे।
पलुस (जनपद सांगली) में भी निवेदन प्रस्तुत
इसी मांग का निवेदन पलुस (जनपद सांगली) में तहसीलदार श्री. मधुसूदन बर्गे को भी प्रस्तुत किया गया।
उस समय श्रीशिवप्रतिष्ठान के सर्वश्री रविंद्र यादव, गणेश मानुगडे, ओंकार पाटिल, रोहित माने, आनंदराव साळुंखे, चेतन गायकवाड, संतोष पाटिल, हिन्दू जनजागृति समिति के सर्वश्री शशिकांत जोशी, गणेश बुचडे, रवी कुंभार के साथ अन्य उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात