श्रावण कृ ४, कलियुग वर्ष ५११४
नाशिक – गुजरात राज्यसे हत्या करने हेतु नाशिक लाई गई १७ गायोंको हालहीमें बजरंग दलके कार्यकर्ताओंद्वारा मुक्त करवाया गया है । उस समय जनसमूहद्वारा गायोंका परिवहन करनेवाले टेम्पोपर पथराव किया गया जिसके कारण कुछ समय तक उस क्षेत्रमें तनाव उत्पन्न हुआ था ।
बजरंग दल नगरप्रमुख श्री. विजय मोहितेको यह सूचना प्राप्त होते ही पुलिस एवं बजरंग दलके कार्यकर्ताओंद्वारा शनिवारको नए मार्केट यार्डमें नाकाबंदी की गई तथा गायोंका परिवहन करनेवाले टेम्पोको रोका गया । चालकने टेम्पो तेज गतिसे ले जानेका प्रयास किया, परंतु पुलिसने उसे रोक दिया और इस टेम्पोमेंसे १७ गायोंको मुक्त किया गया । यह गायें संगमनेरमें हत्या करने हेतु लेकर जा रहे है, इस बातकी स्वीकृती वाहनचालक बाबु आखाडेद्वारा प्राप्त होनेके पश्चात् एकत्रित जनसमूहने टेम्पोपर पथराव किया । इसलिए कुछ समय उस क्षेत्रमें तनाव निर्माण हुआ था ।
स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात