Menu Close

गणेशोत्सव कालावधी में बिजली खंडित करना प्रतिबंधित करें – नंदुरबार में उर्जामंत्री को निवेदन

हिन्दू जनजागृति समिति का ‘आदर्श श्री गणेशोत्सव अभियान !’

हिन्दू जनजागृति समिति के नेतृत्व में स्थापित किए गए ‘गणेशोत्सव महामंडल’ की ओर से उर्जामंत्री को निवेदन

ऊर्जामंत्री श्री. बावनकुळे (बीच में) के साथ वक्तव्य करते हुए डॉ. पाटिल (पीछे की ओर से)

नंदुरबार (महाराष्ट्र) : हिन्दू जनजागृति समिति के नेतृत्व में स्थापित किए गए सामूहिक गणेशोत्सव महामंडलद्वारा ४ सितम्बर को महाराष्ट्र के उर्जामंत्री श्री. चंद्रशेखर बावनकुळे की ओर यह मांग की गई कि, कानून सुव्यवस्था का प्रश्न निर्माण करनेवाले अनैतिक (छेडछाडी के) प्रकार न हो, इस लिए गणेशोत्सव कालावधी में भारनियमन प्रतिबंधित करें, साथ ही बिजली खंडित करने के प्रकार भी रोकने चाहिए।

महाराष्ट्र के उर्जामंत्री श्री. चंद्रशेखर बावनकुळे एक बैठक हेतु नंदुरबार जनपदाधिकारी कार्यालय में आए थे। उस समय सामूहिक गणेशोत्सव महामंडल की ओर से डॉ. नरेंद्र पाटिल ने उर्जामंत्री बावनकुळे से भेंट कर निवेदनद्वारा मांग प्रस्तुत की।

इस निवेदन में यह प्रस्तुत किया गया है कि, यहां का गणेशोत्सव सर्वत्र विख्यात होने के कारण गुजरात, मध्यप्रदेश से भी यहां श्रद्धालुओंकी भीड रहती है; किंतु निरंतर का अनुभव देखते हुए इसी कालावधी में अकस्मात भारनियमन किया जाना तथा बिजली खंडित की जाना, ऐसे प्रकार घटते हैं। इस से अंधेरे का अपलाभ ऊठानेवाली प्रवृत्ती को संधी प्राप्त होती है। गणेशोत्सव की कालावधी में महिला तथा युवतियोंकी छेडछाड करने के प्रकार घटते हैं। कुछ दिन पूर्व ऐसे प्रसंग से नंदुरबार जनपद के तलोद में कानून सुव्यवस्था का प्रश्न निर्माण होकर संचारबंदी लागू की गई थी। अन्यत्र भी इसी कारण से कानून सुव्यवस्था बिगाडने के उदाहरण हैं।

यह निवेदन प्रस्तुत करते समय सम्मान के श्री दादा गणपति, श्री बाबा गणपति, शक्तिसागर युवक मंडल, कुणबी पाटिल युवक मंडल, क्षत्रिय राणाराजपूत समाज गणपति मंडल, सच्चिदानंद व्यायामशाला, न्यू सागर गणेश मंडल, काका गणपति मंडल, संत कबीरदास व्यायाम शाला, त्रिशूल गणेश मंडल, शिवलाल अ‍ॅण्ड सन्स पालकी का गणेश मंडल, महाराष्ट्र व्यायाम शाला तथा अन्य मंडलोंके पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताएं उपस्थित थे।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *