चैत्र शुक्ल पक्ष ४, कलियुग वर्ष ५११६
हिंदू जनजागृति समितिकी ओरसे गुढीपाडवाके अवसरपर हिंदुजागृति !
|
मुंबई : यहांके विलेपार्ले, अंधेरी, जोगेश्वरी, मालाड, बोरिवली, वसई, नालासोपारा, पालघर, बोईसर आदि स्थानोंपर हिंदू जनजागृति समिति तथा सनातन संस्थाकी ओरसे गुढीपाडवाके अवसरपर स्वागतयात्रा आयोजित की गई । अनेक स्थानोंपर स्वागत यात्राके आरंभमें सनातनके साधकोंने विधिवत तथा शास्त्रानुसार गुढीपूजन किया ।
हिंदू जनजागृति समितिकी ओरसे पंचगंगा हाऊसिंग सोसाइटी, नायडू कालोनी, घाटकोपर (पूर्व); टाटा कालोनी, बोईसर (पूर्व) आदि स्थानोंपर शास्त्रानुसार गुढीपूजनका प्रात्यक्षिक किया गया । ये प्रात्यक्षिक देखकर उपस्थित हिंदु भाईयोंमें जिज्ञासा दिखाई दी । अनेक लोगोंने, इस विषयका शास्त्र हम नहीं जानते थे, ऐसा बताया ।
अखिल भटवाडी सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल (श्री सिद्धीगणेश मंडल ), भटवाडी (घाटकोपर) के मान्यवर व्यक्तियोंद्वारा गुढीपाडवाके पश्चात आयोजित कार्यक्रममें व्यक्त किए गए अभिप्राय :
१. श्री. रवींद्र घाग, अखिल भटवाडी सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल (श्री सिद्धीगणेश मंडल), न्यासी – पूर्व कुछ वर्षोंकी कालावधिमें हिंदु संस्कृति तथा परंपरा नष्ट तो नहीं होगी, ऐसा लग रहा था; किंतु हिंदू जनजागृति समिति एवं अन्य हिंदुत्ववादी संगठनोंके कारण हिंदुत्वको नया तेज प्राप्त हुआ है । हिंदुओंको उचित दिशा देनेका समितिका कार्य प्रशंसनीय है तथा भविष्यमें भी वह निरंतर इसी प्रकार आरंभ रहे !
२. श्री. विजय वर्पे, जिजाऊ प्रतिष्ठान, अध्यक्ष – ऐसे कार्यक्रमोंके द्वारा ही नई पीढीको हिंदु धर्मका महत्त्व समझनेमें सहायता होगी ! हिंदू जनजागृति समिति जैसे संगठन जबतक हैं, तबतक हिंदु धर्मका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता ।
३. श्री अशोक मिरगुळे, अखिल भटवाडी सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल (श्री सिद्धीगणेश मंडल), कार्याध्यक्ष – समिति तथा सनातनका कार्य अत्यंत प्रशंसनीय है ।
यहांके मंदिरमें प्रत्येक गुरुवारको धर्मशिक्षावर्ग आरंभ हो चुका है तथा मंदिरके न्यासियोंने श्रद्धालुओं हेतु दैनिक सनातन प्रभातका अंक भी आरंभ कर दिया है ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात