Menu Close

सपा का घोषणा पत्र जारी, मुसलमानों के लिए मुलायम ने खोला दिल

चैत्र शुक्लपक्ष ५, कलियुग वर्ष ५११६

समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में ऊंची जातियों, मुसलमानों और पिछडों को लुभाने की प्रत्यक्ष कोशिश में आज जारी अपने घोषणापत्र में सवर्ण आयोग के गठन और मुसलमानों को पुलिस तथा पीएसी में १५ प्रतिशत आरक्षण देने का वादा किया. सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने आज लोकसभा चुनाव के लिए जारी पार्टी के २४ पन्नों के घोषणा पत्र में कहा कि समाजवादी पार्टी सत्ता में आने पर सवर्ण जातियों की समस्याओं के समाधान के लिए महिला अल्पसंख्यक एवं अन्य आयोगों की तर्ज पर सवर्ण आयोग का गठन करेगी.

ये है घोषणा पत्र की खास बातें

– मुसलमानों को उनकी आबादी के अनुपात में आरक्षण देने के लिए संविधान में संशोधन किया जाएगा
– मुसलमानों को पुलिस, पीएसी में १५ प्रतिशत आरक्षण देने का वायदा
– पार्टी पिछड़े वर्ग की अति पिछड़ी १७ जातियों को अनुसूचित जातियों की श्रेणी में शामिल कराएगी
– आतंकवाद के आरोप में जेलों में बंद निर्दोष मुस्लिम युवकों को रिहा कराने का वादा भी दोहराया
– प्राइमरी से लेकर उच्चतम श्रेणी तक की शिक्षा को मुफ्त कर देने का वादा
– देश में शिक्षा को पूरी तरह नि:शुल्क बनाने के लिए शिक्षा के मद में बजट राशि बढ़ाई जाएगी
– सरकारी कर्मचारियों, उच्च एवं निचले स्तर की अदालतों के न्यायाधीशों, उच्च शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों और कर्मचारियों की सेवा निवृत्ति की आयु ६५ वर्ष कर दिए जाने का किया वादा
– सपा स्वास्थ्य और शिक्षा के विकास पर भी विशेष जोर देगी
– ग्रामीण क्षेत्रों में लघु एम्स की स्थापना की जाएगी
– गरीबों के लिए एक्सरे, एमआरआई, सीटी-स्कैन और पैथोलॉजी जांच फ्री का वादा
– किडनी, हृदय रोग, लिवर और कैंसर समेत अन्य गंभीर बीमारियों की मुफ्त चिकित्सा की व्यवस्था करने का वादा
– बेरोजगारी दूर करने के लिए लघु मध्यम उद्योगों को विशेष बढ़ावा देने का वादा
– आयकर का भुगतान करने वाले व्यापारियों को १० लाख तक का मुफ्त जीवन बीमा देने का वादा
– फारवर्ड ट्रेडिंग पर रोक लगाने का किया वाद  

स्त्रोत :आज तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *