इस घटना से स्मरण होता है की अमरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने धार्मिक विद्वेष बढने के विषय पर भारत की आलोचना की थी । क्या अब ओबामा उन्हीं के देश में होनेवाली इस प्रकार की घटनाआें के विषय में कुछ बोलेंगे ? – हिन्दूजागृति
अमेरिका में एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सिख को लोगों ने पहले ओसामा बिन लादेन और आतंकवादी कहते हुए बेइज्जत किया और फिर उसे बुरी तरह पीटा।
घटना शिकागो की है। इंदरजीत मुक्कर नाम का अमेरिकी नागरिक एक ग्रॉसरी स्टोर से खरीदारी के लिए जा रहा था, जब घटनाक्रम की शुरुआत हुई। कास एवेन्यू पर एक ड्राइवर ने दो बच्चों के पिता इंदरजीत से बदसलूकी की। उसने इसे नजरअंदाज किया लेकिन फिर भी ड्राइवर नहीं माना।
मार-मारकर तोड़ दी हड्डियां
आरोपी ड्राइवर मे मुक्कर की गाड़ी को पहले सड़क किनारे टक्कर मारी और फिर उस पर हमला बोल दिया। वह अपनी कार से उतरकर इंदरजीत की कार के पास पहुंचा और उसे बाहर निकालकर उसे पर घूंसे बरसा दिए। इस दौरान आरोपी ने उसे ओसामा बिन लादेन और आतंकवादी भी कहा। बुरी तरह पिटाई से इंदरजीत के चेहरे में गंभीर चोटें आई हैं और कुछ हड्डियों में फ्रैक्चर भी हुआ है।
‘सिख होने के चलते हुआ हमला’
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। सिख समुदाय के लीगल डायरेक्टर हरसिंरन कौर ने कहा, ‘इंदरजीत पर जो हमला हुआ है उसके पीछे वजह उनका सिख होना है। उन्हें निशाना बनाया गया है. हम स्थानीय पुलिस और जांच एजेंसी से इस केस को विद्वेष अपराध के तहत जांच करने की मांग करते हैं।’
स्त्रोत : आज तक