चैत्र शुक्ल पक्ष ९, कलियुग वर्ष ५११६
‘लवजिहाद’ के षडयंत्रसे हिंदु युवतीको बचानेवाले हिंदुनिष्ठोंका अभिनंदन ! हिंदुओ, प्रत्येक गांवमें फैल रहे ‘लवजिहाद’ को नियंत्रित करने हेतु संगठित हों !
|
मलकापुर (महाराष्ट्र) : निपानीके (जिला बेलगाव) हिंदु युवतीको प्रेमके जालमें फसाकर उससे विवाह करनेका जब्बार भटारी (आयु २५ वर्ष) नामक जिहादी युवकद्वारा रचाया गया षडयंत्र हिंदुनिष्ठोंने विफल कर डाला । भटारीको हिंदुनिष्ठोंने शाहूवाडी पुलिस थानेमें आमंत्रित कर फटकारा । ‘लवजिहाद’से मुक्त करने हेतु हिंदुनिष्ठोंने हिंदु युवतीको कोल्हापुरके महिला सुधारगृहमें भेज दिया है । भटारीसे भविष्यमें हिंदु युवतीसे कोई संबंध न रखनेका जबाब पुलिस थानेमें ही लिखा लिया गया है । (आजतकके राजनेताओंद्वारा की गई जिहादीयोंकी चापलूसीके कारण ही उद्दंड बने धर्मांध जिहादी हिंदु युवतीको ‘लवजिहाद’के जालमे फंसाते हैं । ऐसे समय वैधानिक मार्गसे मांग करनेपर भी पुलिस एवं राजनेता अपराधी धर्मांध जिहादीयोंपर कठोर कार्यवाही नहीं करते । इस स्थितिको परिवर्तित करने हेतु वैचारिक रूपसे सुन्नत राजनेताओंको सत्तासे हटाना अनिवार्य है ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात ) भटारीकी सहायता करने हेतु पुलिस थानेमें अनेक जिहादीयोंने भीड की थी । ( चाहे कुछ भी हो जाए, परंतु जिहादी स्वधर्मियोंका ही समर्थन करते हैं । कितने हिंदु योग्य कृत्यके समयमें भी स्वधर्मियोंके समर्थनमें खडे रहते हैं ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )
१. हिंदु युवती निपानीमें शिक्षा ग्रहण कर रही थी । भटारीने उसे ‘लवजिहाद’के जालमें फंसाया । ३ वर्षपूर्वसे वह उसके संपर्कमें था । माता-पिताके ध्यानमें यह बात आते ही उन्होंने उसे बेंगलुरूमें शिक्षाके लिए भेजा; परंतु भटारीने वहां जाकर भी उससे नजदीकी करनेका प्रयास किया ।
२. उसने विवाह करनेकी योजना बनानेपर हिंदु युवतीने भ्रमणभाष पर माता-पिताको ‘मेरेसे संपर्क न करें’ ऐसा लघुसंदेश भेज दिया । लडकीके माता-पिता मलकापुरमें आकर भटारीके परिजनोंके पास लडकीके संदर्भमें पूछताछ करने लगे; परंतु भटारीके परिजनोंने लडकीके विषयमें जानकारी देनेमें टालमटोल कर उलटे उन्हींको डांटडपट की । (जिहादीयोंकी उद्दंडता ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )
३. हिंदु युवतियोंके परिजन हिंदुनिष्ठोंकी सहायतासे पुलिस थानेमें पहुंचे । इस समय भटारी परिजनोंने हिंदु युवतीको त्वरित पुलिस थानेमें उपस्थित किया । (केवल पुलिसके भयसे ही सीधे रास्तेपर आनेवाले जिहादी ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )
४. शिवसेनाके उपजिलाप्रमुख श्री. जयवंतराव काटकर, शिवसेना युवा संगठनके प्रमुख श्री. बाबा काटकर, बजरंग दलके श्री. सुरेश पटेल, भाजपाके भूतपूर्व उपजिलाप्रमुख श्री. आबा देशपांडे, भूतपूर्व नगराध्यक्ष श्री. राजू भोपले, धर्माभिमानी श्री. जितेंद्र पंडित, हिंदू जनजागृति समितिके श्री. प्रसाद कुलकर्णी, सनातन संस्थाके श्री. सुधाकर मिरजकर तथा आधुनिक वैद्य संजय गांधीने हिंदु युवतीके परिजनोंको सहायता की ।
५. श्री. जयवंतराव काटकरने जब्बारको चेतावनी देते हुए कहा कि यदि हिंदु युवतीको कष्ट देनेका प्रयास किया, तो गंभीर परिणामका सामना करना पडेगा ।
कितने हिंदुनिष्ठ ईश्वरके चरणोंमें ऐसी कृतज्ञता व्यक्त करते हैं ?
सभी हिंदुनिष्ठोंने कहा कि इस प्रकरणमें केवल ईश्वरकी कृपाके कारण सफलता मिली है । हिंदुनिष्ठोंके निरपेक्ष रूपसे सहायता करनेसे हिंदु युवतीके सगे-संबंधियोंने हिंदुनिष्ठोंके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की । हिंदु युवतीकी पूरी शिक्षा अंग्रेजी भाषामें हुई है । इसलिए उसमें भी धर्माचरणका अभाव दिखाई दे रहा था । हिंदु युवतीका प्रबोधन कर उससे रामरक्षा स्तोत्रका पठन करवानेपर उसकी सकारात्मकता बढ गई, ऐसा ध्यानमें आया । (इससे यह स्पष्ट होता है कि हिंदुओंके लिए धर्मशिक्षा ग्रहण कर धर्माचरण करना कितना महत्वपूर्ण है ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात