हिन्दू जनजागृति समिति का ‘आदर्श श्री गणेशोत्सव अभियान !’
पुणे (महाराष्ट्र) : धर्मशास्त्र में बताए अनुसार श्री गणेशमूर्तियोंका प्राकृतिक जलस्त्रोत में अथवा नदी के बहते पानी में विसर्जन करने तथा महानगरपालिकाद्वारा ‘मूर्तिदान तथा कृत्रिम हौज’ समान अशास्त्रीय संकल्पना न चलाई जाने हेतु महानगरपालिका के आयुक्त श्री. कुणाल कुमार को निवेदन दिया गया।
इस अवसरपर सनातन संस्था के श्री. निरंजन दाते, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. कृष्णा पाटिल, कु. क्रांति पेटकर तथा श्री. दीपक आगवणे उपस्थित थे।
इस अवसर पर सूचना अधिकारद्वारा प्राप्त कृत्रिम हौज संकल्पना की निरर्थकता सिद्ध करनेवाली जानकारी के विषय में श्री. कुमार को अवगत कराया गया। इस समय श्री. कुमार ने इस संदर्भ में निश्िचत रूप से विचार करने का आश्वासन दिया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात