Menu Close

फरीदाबादमें सामूहिक हिंदु नववर्षारंभ समारोह संपन्न

चैत्र शुक्ल पक्ष षष्ठी, कलियुग वर्ष ५११६

ब्रह्मध्वज पूजन करती श्रीमती एवं श्री. भूपेश शर्मा

ब्रह्मध्वज पूजन करती श्रीमती एवं श्री. भूपेश शर्मा

फरीदाबाद (हरियाणा) : हिंदु नववर्ष गुढीपाडवाके अवसरपर हिंदू जनजागृति समिति तथा सनातन संस्था वाराणसीके संयुक्त प्रयासोंसे यहांके श्री रामकृष्ण मंदिरमें प्रात: सामूहिक हिंदु नववर्षारंभ समारोह संपन्न हुआ । इस समारोहमें ५० से अधिक साधक तथा धर्माभिमानी उपस्थित थे । इस अवसरपर धर्माचार्य श्री. सुरेश शास्त्रीजीके हाथों वैदिक पद्धतिसे हवन किया गया । 

श्री. सचिन तथा डॉ. आर.डी. भंसलने मेजबानपद विभूषित किया । ब्रह्मध्वजका पूजन रामकृष्ण मंदिरके मुख्य पुजारी पं. देवीचरणजीके शुभ हाथों किया गया । इस अवसरपर डा. भूपेश शर्मा तथा डा. (श्रीमती ) पूनम शर्माने मेजबानपद विभूषित किया । 

हिंदु नववर्षके विषयमें हिंदू जनजागृति समितिके श्री. संदीप मुंजालने मार्गदर्शन किया । ब्रह्मध्वज पूजनके विषयमें सनातनकी श्रीमती तृप्ति जोशीने जानकारी दी, तो हिंदु राष्ट्रकी स्थापनाके विषयमें श्री. अभय किंगरने विचार प्रस्तुत किए । इस मंगल अवसरपर आचार्य सुरेश शास्त्री, रामकृष्ण मंदिरके मुख्य पुजारी पं. देवीचरणजी, रामकृष्ण मंदिरके प्रधान डॉ. आर.डी. भंसल, सनातन प्रभातकी पाठक श्रीमती आशा गुप्ताका सम्मान किया गया । सूर्य देवताको अर्ध्य देकर तथा भगवान श्रीकृष्णके प्रति कृतज्ञता व्यक्त कर कार्यक्रमका समापन किया गया । 

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *