चैत्र शुक्ल पक्ष षष्ठी, कलियुग वर्ष ५११६
ब्रह्मध्वज पूजन करती श्रीमती एवं श्री. भूपेश शर्मा |
फरीदाबाद (हरियाणा) : हिंदु नववर्ष गुढीपाडवाके अवसरपर हिंदू जनजागृति समिति तथा सनातन संस्था वाराणसीके संयुक्त प्रयासोंसे यहांके श्री रामकृष्ण मंदिरमें प्रात: सामूहिक हिंदु नववर्षारंभ समारोह संपन्न हुआ । इस समारोहमें ५० से अधिक साधक तथा धर्माभिमानी उपस्थित थे । इस अवसरपर धर्माचार्य श्री. सुरेश शास्त्रीजीके हाथों वैदिक पद्धतिसे हवन किया गया ।
श्री. सचिन तथा डॉ. आर.डी. भंसलने मेजबानपद विभूषित किया । ब्रह्मध्वजका पूजन रामकृष्ण मंदिरके मुख्य पुजारी पं. देवीचरणजीके शुभ हाथों किया गया । इस अवसरपर डा. भूपेश शर्मा तथा डा. (श्रीमती ) पूनम शर्माने मेजबानपद विभूषित किया ।
हिंदु नववर्षके विषयमें हिंदू जनजागृति समितिके श्री. संदीप मुंजालने मार्गदर्शन किया । ब्रह्मध्वज पूजनके विषयमें सनातनकी श्रीमती तृप्ति जोशीने जानकारी दी, तो हिंदु राष्ट्रकी स्थापनाके विषयमें श्री. अभय किंगरने विचार प्रस्तुत किए । इस मंगल अवसरपर आचार्य सुरेश शास्त्री, रामकृष्ण मंदिरके मुख्य पुजारी पं. देवीचरणजी, रामकृष्ण मंदिरके प्रधान डॉ. आर.डी. भंसल, सनातन प्रभातकी पाठक श्रीमती आशा गुप्ताका सम्मान किया गया । सूर्य देवताको अर्ध्य देकर तथा भगवान श्रीकृष्णके प्रति कृतज्ञता व्यक्त कर कार्यक्रमका समापन किया गया ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात