Menu Close

शाही इमाम की गुगली, भाई ने कहा कांग्रेस मुसलमानों की कातिल !

चैत्र शुक्ल पक्ष ७, कलियुग वर्ष ५११६


दिल्‍ली- जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी के भाई याहया बुखारी ने कहा कि मुसलमानों की कातिल तो कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियां हैं लेकिन फर्क सिर्फ इतना है कि भाजपा सामने से वार करती है और कांग्रेस पीछे से। अहमद बुखारी का कांग्रेस को समर्थन देना और देश के मुसलमानों से इस बात की अपील करना कि चुनाव में सिर्फ कांग्रेस को वोट दें बात को सांप्रदायिकता करार देते हुए याहया बुखारी ने कहा कि कांग्रेस की अध्‍यक्ष सोनिया गांधी झूठी हैं।

याहया बुखारी ने शनिवार को आयोजित एक प्रेसवार्ता में इस बात को साफ कर दिया कि वो कांग्रेस के साथ नहीं है और साथ ही अपने भाई अहमद बुखारी द्वारा लिए गए निर्णय से भी संतुष्‍ट नहीं है। मीडिया के माध्‍यम से सवाल करते हुए उन्‍होंने इस बात को भी पूछा कि आखिर ऐसे क्‍या कारण थे कि अहमद बुखारी और सोनिया गांधी की बैठक एक बंद कमरे में आयोजित की गई।

उन्‍होंने डंके की चोट पर यह भी कहा कि हिंदुस्‍तान में मुसलमानों का जितना दमन कांग्रेस ने किया है उतना किसी भी और पार्टी ने नहीं किया है। याहया ने बताया कि वर्ष २००४ में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भी मुसलमानों से उनके हितों की रक्षा का वादा किया था लेकिन वो उसे पूरा नहीं कर पाए। जिसके बाद हम मुसलमानों ने भाजपा से अपना समर्थन वापस ले लिया था। इसी तरह सपा के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने भी यूपी समेत पूरे देश के मुसलमानों के साथ धोखा किया है। याहया ने यह भी कहा कि जब अटल जैसे नेता मुसलमानों को धोखा दे सकते हैं तो इस बात की क्‍या गारंटी है कि सोनिया गांधी धोखा नहीं देंगी?

अपने बड़े भाई शाही इमाम अहमद बुखारी पर आरोप लगाते हुए याहया बुखारी ने कहा कि मुझे इस बात का बड़ा ही दुख है कि अहमद ने कातिलों के हक में अपना फैसला सुनाया है। उन्‍होंने यह भी बताया कि सोनिया गांधी के साथ हुई प्रेसवार्ता की पहले से कोई जानकारी नहीं दी गई। इसके साथ उन्‍होंने यह आरोप भी लगाए कि आखिर यह प्रसेवार्ता अन्‍य नेताओं के साथ बैठकर क्‍यों नहीं की गई? याहया बुखारी ने कहा कि 'मैं एक हफ्ते के भीतर फिर वापस आउंगा और देश के आम जनों को ये बताउंगा कि आख्रिर अहमद बुखारी व सोनिया गांधी के बीच में क्‍या रिश्‍ता है?

स्त्रोत : One India Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *