यह समाचार आज के राजनेताआें का जनता की समस्याआें के प्रति असंवेदनशील रहने का जीवित उदाहरण ही है । ऐसे मंत्रियों वाली भाजपा देश का विकास कैसे कर सकती है ऐसा प्रश्न यदि जनता के मन में आए तो उसमें अनुचित क्या है ?- हिन्दूजागृति
हनुमानगढ (राजस्थान) – इन दिनों प्याज का मूल्य आसमान छू रहा है, महंगी प्याज से सामान्य जनता की स्थिती बिगड गई है ।
परंतु जनता की विशेषत: किसानों की इस समस्या को राजस्थान की भाजपा सरकार के कृषीमंत्री प्रभुलाल सैनी ने उपहास बना दिया ।
राज्य के हनुमानगढ में १२ सितंबर को हुई एक बैठक के समय मंत्रीजी ने कहा, ‘प्याज नहीं खाओगे तो मर नहीं जाओगे’। वे इससे आगे भी बोले, ‘किसानों को प्याज के दो रुपए अधिक मिलने लगे तो इसमें आपत्ति क्या है ?’
पास ही खड़े एक किसान ने कहा कि दु:ख इसी बात का है । किसान के यहां तो प्याज का टुकड़ा भी नहीं है । ढेर तो बड़े व्यापारियों के गोदामों में लगे हैं ।
स्त्रोत : राजस्थान पत्रिका