-
अब तक मानवाधिकार पदाधिकारियोंद्वारा कितने हिन्दुओंपर होनेवाले अत्याचार रोकने हेतु प्रयास किए गए हैं ?
-
सर्वत्र के हिन्दुओंपर होनेवाले अत्याचार रोकने हेतु अब प्रभावी हिन्दूसंगठन होना ही चाहिए।
ढाका (बांगलादेश) : यहां के राष्ट्रसंघ निवासी समन्वयक एवं ‘बांगलादेश माइनॉरिटी वॉच’द्वारा हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन कार्यालय के मानवाधिकार पदाधिकारी हेनर बिलेफेड एवं परामर्शदाता मिका कानेवारी के साथ बांग्लादेश के अल्पसंख्यकोंपर (हिन्दुओंपर) होनेवाले अत्याचारोंके संबंध में विचार-विमर्श किया गया।
७ सितंबर को श्री ढाकेश्वरी मंदिर में आयोजित चर्चा में धार्मिक एवं उपासना स्वतंत्रता के विषय में अल्पसंख्यकोंपर होनेवाले दमन पर विचार किया गया। ‘बांगलादेश माइनॉरिटी वॉच’ ने मुसलमान एवं बांग्लादेश शासनद्वारा हिन्दुओंपर होनेवाले अत्याचारोंके विषय में राष्ट्रसंघ के पदाधिकारियोंको सत्यशोधन समिति का ब्यौरा दिया।
इस अवसरपर मानवाधिकार पदाधिकारियोंने पूरी जानकारी लेकर उस पर उपाययोजना करने का आश्वासन दिया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात