हिन्दू जनजागृति समिति का ‘आदर्श श्री गणेशोत्सव अभियान !’
कारंजा-वाशिम (महाराष्ट्र) : हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा यहां १० सितम्बर को सायंकाल ६.३० बजे श्रीराम मंदिर (पोहावेश) में कारंजा के गणेश मंडल के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओंकी बैठक संपन्न हुई। उस बैठक हेतु उपस्थित सर्व पदाधिकारी तथा कार्यकताओंद्वारा एकमत से यह निश्चय किया गया कि ‘इस वर्ष गणेशोत्सव आदर्श पद्धति से मनाएंगे।’
इस बैठक के लिए ९० गणेशभक्त उपस्थित थे।
समिति के श्री. श्रीकांत पिसोळकर ने गणेशोत्सव आदर्श एवं आध्यात्मिक पद्धति से मनाने से प्राप्त लाभ तथा उसकेद्वारा होनेवाली अपनी साधना के संदर्भ में मार्गदर्शन किया।
तत्पश्चात मूर्तिदान न करें, गणपति विसर्जन बहते पानी में करें तथा देवताओंका अनादर रोकें, इस संदर्भ की ध्वनिचित्र-चक्रिका का प्रसारण किया गया। तदनंतर सर्वश्री राजेश ढोके, नंदलाल गुप्ता, मंगेश मेटकर, हेमंत फुलाडी ने अपने विचार प्रस्तुत किए।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात