कोल्हापुर के मलकापुर में राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन
मलकापुर-कोल्हापुर (महाराष्ट्र) : मलकापुर के सुभाष चौकपर राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन का आयोजन किया गया था।
उस समय शिवसेना शाहुवाडी तहसीलप्रमुख श्री. दत्ता पोवारद्वारा यह प्रतिपादित किया गया कि, ‘हिन्दुओं के गणेशोत्सव के समय के अवसरपर प्रशासनद्वारा लागू किए गए कष्टदायक नियम एवं शर्तों को दूर करें तथा हिन्दुओंको खुले दिल से गणेशोत्सव मनाने दीजिए, अन्यथा उसके विरुद्ध की गई लडाई में शिवसेना हिन्दुओंको सहयोग देगी।’
इस आंदोलन के लिए ५५ से अधिक धर्माभिमानी हिन्दुओंकी उपस्थिति प्राप्त हुई।
ह.भ.प. दगडूबुवा खोत ने यह वक्तव्य दिया कि ‘हिन्दुओं को जागृत करने के लिए आंदोलन आयोजित करना समय की आवश्यकता है।’ उस समय सनातन संस्था की कु. प्रियांका भोपळे, हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती अनिता बुणगे तथा श्री. प्रसाद कुलकर्णी ने भी अपने-अपने मत व्यक्त किए।
उस अवसरपर धर्माभिमानी सर्वश्री. चारुदत्त पोतदार, रमेश पडवळ, दिलीप कुंभार, जीतेंद्र पंडित, दीपक पाटिल, उचत गांव के बळी पाटिल, शंकर पाटिल, मलकापुर के शिवसेना के महेश कुंभार, नरेंद्र महाराज संप्रदाय के नवनाथ यादव, राजन कर, मलकापुर के भूतपूर्व नगराध्यक्ष राजू भोपळे, सनातन संस्था की साधिका तथा हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
विशेषतापूर्ण सूत्र – आंदोलन से पूर्व वर्षा हो रही थी; किंतु आंदोलन प्रारंभ होने के पश्चात् कुछ पल में ही वर्षा बंद हो गई।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात