Menu Close

बीएसएफ ने पकड़ी १८० करोड़ की हेरोइन !

चैत्र शुक्ल पक्ष ९, कलियुग वर्ष ५११६ 


बीएसएफ ने सीमांत चौकी एलएस वाला के पास एक मुठभेड़ के दौरान ३६ किलोग्राम हेरोइन पकड़ी है।

बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी मोबाइल और सिम भी बरामद किया है। पकड़ी गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में १८० करोड़ रुपये है।

बीएसएफ के आईजी अजय कुमार तोमर ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर पाकिस्तानी तस्करों ने भारत में सीमा पास से नशीले पदार्थ भेजने की गतिविधियां तेज कर दी हैं।

बीएसएफ ने उनकी मनसूबों पर पानी फेरते हुए शनिवार रात एक मुठभेड़ में ३६ पैकेट हेरोइन पकड़ी। हेरोइन एक कपड़े में बंधी हुई थी।

इसी कपड़े में दो अलग-अलग पैकेटों में एक पाकिस्तानी मोबाइल और सिम भी बंधा हुआ था। बीएसएफ के जवान शनिवार देर रात सीमा स्थित चौकी एलएस वाला के पास गश्त कर रहे थे। तभी उन्हें पाकिस्तानी सीमा की ओर से हलचल महसूस हुई। पाकिस्तानी तस्करों ने बीएसएफ जवानों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी

जवाब में बीएसएफ की ओर से गोलियां चलाई र्गइं। अंधेरे का फायदा उठाकर पाकिस्तानी तस्कर वापस पाकिस्तान की ओर भाग गए लेकिन उनके पास जो सामान था वह वहीं छूट गया। 

स्त्रोत : अमर उजाला   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *