चैत्र शुक्ल पक्ष १०, कलियुग वर्ष ५११५
सनातनद्वारा देवस्थान समितिमें रहनेवाले मंदिरोंका बाजारीकरण करनेको कारणभूत लोगोंके नाम प्रविष्ट किए गए हैं । ऐसे लोगोंको ‘हिंदु राष्ट्र’ में आजन्म कठोर साधना करनेका दंड दिया जाएगा !
नासिक : बारह ज्योतिर्लिंगाेंमेंसे एक त्र्यंबकेश्वरके दर्शन हेतु शुल्क रखनेवाले त्र्यंबकेश्वर देवस्थान न्यासके विरुद्ध अपराध प्रविष्ट किए जानेकी संभावना उत्पन्न हो गई है । केंद्रीय पुरातत्व विभागद्वारा पत्र भेजा गया है, जिसमें इस प्रकार शुल्क लेकर दर्शन देना अवैधानिक बताया गया है ।
१. त्र्यंबकेश्वर देवस्थान न्यासद्वारा २०० रुपए लेकर त्र्यंबकेश्वरके सीधे गर्भगृहतक जाकर दर्शन देनेकी व्यवस्था की गई है । (हिंदुओंके मंदिरोंमें इस प्रकारकी अनुचित घटनाएं होनेके कारण ही अनेक हिंदुओंकी धर्मपर रहनेवाली आस्था न्यून हो रही है । इससे ध्यानमें आता है कि शास्त्रके विरोधमें कृत्य करनेवाले ऐसे हिंदुओंको धर्मशिक्षाकी कितनी आवश्यकता है ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )
२. परिणामतः पिछले श्रावण माहसे यह प्रकार नियमित किया गया है तथा इस दर्शनसे मंदिर न्यासके पास डेढ करोड रुपयोंकी निधि एकत्रित हुई है ।
३. नासिकमें त्र्यंबकेश्वर मंदिर प्राचीन स्मारक एवं पुरातत्व स्थल है । इसलिए मंदिरके कानूनके अनुसार ही केंद्रीय सुरक्षा स्मारकका स्तर दिया गया है । इसलिए इस मंदिरकी सुरक्षा एवं व्यवस्थाका दायित्व केंद्रीय पुरातत्व विभागके पास है ।
४. पुरातत्व विभागको ऊपराेमक्त घटना ज्ञात होते ही उसने न्यासको पत्र भेजा ।
५. इस पत्रमें कहा गया है कि किसी भी केंद्रीय सुरक्षा स्मारकके स्थानपर अतिमहत्त्वपूर्ण व्यक्तियोंको प्रवेश देकर शुल्क लेना ‘प्राचीन स्मारक एवं पुरातत्व स्थल अवशेष अधिनियम १९५८’ के विरुद्ध है । इसलिए इस प्रथाको तत्काल बंद करें ।
६. इस पत्रको न्यासद्वारा दुर्लक्षित किया गया । अतः इसपर गंभीरतासे ध्यान केंद्रित करते हुए पुरातत्व विभागके संभाजीनगर कार्यालयने न्यासके अध्यक्षके विरुद्ध अपराध प्रविष्ट करनेके संदर्भमें गतिविधियां आरंभ की है, ऐसा महाराष्ट्र टाइम्सद्वारा संकेतस्थलपर प्रसारित किया गया है ।
७. नासिक कार्यालयसे संभाजीनगरको ‘शुल्क लेकर दर्शन देना बंद नहीं किया गया’, ऐसा अहवाल प्राप्त होनेपर अपराध प्रविष्ट हो सकता है ।
८. त्र्यंबकेश्वर देवस्थान न्यासका अध्यक्षपद नासिक जिला न्यायाधीशके पास है । (अध्यक्षपदपर न्यायाधीश रहनेवाले न्यासके माध्यमसे ऐसा बेढंगा कार्य किया जाता है । इससे एक न्यायाधीशद्वारा होनेवाली मंदिरोंकी दुरवस्था स्पष्ट होती है ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
९. इस न्यासकी एक न्यासी विश्वस्त ललिता शिंदेने कहा कि शुल्क लेकर दर्शन देनेका प्रस्ताव सात विरुद्ध दो मतोंसे सम्मत हुआ । मेरा पूर्वसे ही विरोध था; अब इस घटनाको अवश्य रोक लगेगी । (केवल बैठकमें विरोध करनेके साथ ललिता शिंदे समान धर्माभिमानीने यदि समाजजागृति कर इस अनुचित घटनाको विरोध किया, तो इस प्रकारके अधर्मको रोक लग सकती है ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात