चैत्र शुक्ल पक्ष १०, कलियुग वर्ष ५११५
राष्ट्रीय हिंदु आंदोलन
पनवेलमें आंदोलन करते धर्माभिमानी |
पनवेल – कश्मीरमें आद्य शंकराचार्य पहाडीका अवैधानिक रूपसे ‘तख्त-ए-सुलेमान’ ऐसा नाममें परिवर्तन करनेके विरोधमें पनवेलके शिवाजी चौकमें राष्ट्रीय हिंदु आंदोलन चलाया गया । इस अवसरपर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघके श्री. नीलेश थले, श्री. सोमेश कोलगे, सनातन संस्थाके श्री. श्रीकृष्ण उपाध्ये, हिंदु जनजागृति समितिके श्री. भरत बुगडे एवं ६० कार्यकर्ता उपस्थित थे । इस अवसरपर कुछ धर्मप्रेमियोंने अपने विचार प्रस्तुत किए । स्थानीय पुलिसद्वारा आंदोलनका चित्रीकरण किया गया । (पुलिसद्वारा इसप्रकार यदि आतंकवादियोंपर दॄष्टि रखी गयी होती, तो अबतक देश आतंकवादसे मुक्त होता ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात