चैत्र शुक्ल पक्ष १०, कलियुग वर्ष ५११६
ममताबानोका मुसलमानप्रेम !
|
कोलकाता : अल्पसंख्यक शिक्षण मंडलकी ओरसे आरंभ किए गए अभियांत्रिकी महाविद्यालयमें प्रवेश प्राप्त करनेके लिए बंगाल राज्यशासनने पृथक परीक्षा लेना निर्गमित किया है । इस प्रकारकी परीक्षा लेनेके लिए सर्वोच्च न्यायालयने अनुमति दी है । यह पद्धति तामिळनाडू, आंध्रप्रदेश तथा कर्नाटक राज्योंमें प्रचलित है ।
इस पद्धतिके अनुसार अल्पसंख्यक छात्रोंको राज्यशासनद्वारा ली जानेवाली सर्वसाधारण प्रवेश परीक्षा देनेकी आवश्यकता नहीं है । केवल अल्पसंख्यक छात्रोंके लिए ही आयोजित इस प्रवेश परीक्षामें यदि उत्तीर्ण हुए, तो उन्हें अल्पसंख्यक शिक्षण मंडलद्वारा आरंभ किए जानेवाले अभियांत्रिकी महाविद्यालयमें प्रवेश प्राप्त होगा । इस परीक्षामें अल्पसंख्यक न होनेवाले छात्र भी सहयोग ले सकते हैं किंतु अभियांत्रिकी महाविद्यालयमें प्रवेश लेते समय प्राधान्य प्राप्त नहीं होगा । (इस प्रकारकी सुविधा देकर भारतमें मुसलमानोंका एक पृथक राष्ट्र ही स्थापित किया जा रहा है । हिंदुओ, भविष्यमें भारतका पाकिस्तान होनेसे पूर्व ही हिंदु राष्ट्रकी स्थापना करें ! – संपादक)
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात