Menu Close

‘हिंदु-मुसलमानोंकी एकता टिकनी चाहिए !’ : गोपीनाथ मुंडे

चैत्र शुक्ल पक्ष ११, कलियुग वर्ष ५११५

  • भारतमें धर्मांधोंद्वारा हिंदुओंका वंशविच्छेद होते समय भी हिंदु-मुसलमानोकी एकताके गप्पे लडानेवाले भाजपाके गांधी गोपीनाथ मुंडेका मुसलमानप्रेम जानें !
  • हिंदुओ, ‘वारकरी भवन’ नहीं, अपितु ‘हज हाऊस’ बांधनेवाली भाजपाको चुनावमें पाठ पढाए !

बीड : बशिरगंजमें आयोजित प्रचारसभामें उपस्थित मुसलमानोंके समक्ष वक्तव्य देते हुए भाजपाके नेता गोपीनाथ मुंडेने कहा कि चुनाव आएंगे एवं जाएंगे । किसीकी विजय होगी, तो कोई पराजित होगा; परंतु इस देशमें हिंदु-मुसलमान बंधुभाव अंततक रहना चाहिए । इस अवसरपर सहस्रोंकी संख्यामें मुसलमान उपस्थित थे । (हिंदु एवं मुसलमानोंमें बंधुभाव न होते हुए भी उसके विषयमें बोलकर मुंडे मुसलमानोंकी चापलूसी ही कर रहे हैं । कांग्रेसका अनुकरण करनेवाली भाजपासे इससे अलग क्या अपेक्षा रखेंगे ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )

मुंडेने आगे कहा,

१. ३७ वर्षोंके राजनीतिक कार्यकालमें मैंने कभी मुसलमानोंसे द्वेष नहीं किया । उनके विरोधमें कभी कुछ नहीं बोला । जाति-धर्मके संदर्भमें मेरेपर कोई कलंक नहीं लगा है ? (मुसलमानोंका द्वेष करने कोई नहीं कहता; परंतु धर्मांध मुसलमानोंद्वारा होनेवाले हिंदुओंके द्वेषके विषयमें क्या मुंडेने कभी मुंह खोला है ? क्या मुंडे बता पाएंगे कि बीडमें धर्मांध मुसलमानोंद्वारा हिंदुओंपर किए गए आक्रमणोंके समय मुंडेने हिंदुओंके लिए क्या किया एवं धर्मांधोंके विरोधमें क्या किया ? भाजपाके ऐसे नेता सत्तामें आनेपर हिंदुओंके लिए कुछ नहीं करेंगे । इसलिए हिंदुओंको चाहिए कि वे राजनीतिक पक्ष स्थापित करें ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

२. सत्ताधारी कांग्रेस एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पक्षोंके नेता सदैव जातीयवादी दृष्टिकोण रखकर मुसलमान समाजका मतोंके लिए उपयोग करते हैं । परंतु कई वर्षोंसे मुसलमानोंसे मत लेनेवाली कांग्रेस एवं राष्ट्रवादी कांग्रेसके लिए उनका विकास करना असंभव है । (क्या अधिकांश हिंदुओंके मतोंद्वारा चुनकर आनेवाले मुंडेने धर्मांधोंके विकासका  ठेका ले रखा है ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

मुंडे कहते हैं, ‘हज हाऊसका निर्माण कार्य मेरे ही कार्यकालमें हुआ’ !

हज हाऊसका निर्माण कार्य मेरे ही कार्यकालमें हुआ, हज यात्रियोंका कोटा हमने ही निकाला; अब आप ही बताएं, क्या मैं मुसलमानोंका विरोधी हूं ? (मुंडेने अपने कार्यकालमें हिंदुओंके लिए क्या किया ? मध्यप्रदेशमें धारके सरस्वतीदेवीके मंदिरमें पूजा करनेहेतु हिंदुओंपर प्रतिबंध लगानेवाली भाजपा सरकार एवं भाजपाके महाराष्ट्रके मुंडे इनमें भेद नहीं है । ‘हज हाऊस’ बनवानेवाले मुंडेने वारकरी भवनका निर्माण कार्य क्यों नहीं किया ? क्या हिंदुओंकी यात्राओंके लिए मुंडेने कुछ किया है ? हिंदुओ, ऐसे स्वार्थांधोंकी अपेक्षा राष्ट्र एवं धर्मप्रेमी उम्मीदवार ही देशका हित कर सकते हैं ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )

सर्वाधिक उर्दू विद्यालयोंको अनुमति देनेवाले मुंडे मुस्लिम लीगके हैं अथवा भाजपाके ?

मेरे उपमुख्यमंत्रीके कार्यकालमें मैंने ही सर्वाधिक उर्दू विद्यालयोंको मान्यता दी है । (हिंदुओ, कांग्रेसकी अपेक्षा मुसलमानप्रेम अधिक रहनेवाली भाजपाका यह सत्य स्वरुप जानें ! क्या मुंडे बताएंगे कि उन्होंने कितने संस्कृत एवं वेदपाठशालाओंको मान्यताएं दी अथवा उनकी स्थापनाके लिए प्रयास किए ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )

मुसलमान पुलिसकर्मियोंको दाढी बढानेकी अनुमति देनेवाले (मौलाना) मुंडे !

पुलिस दलमें मुसलमान पुलिस कर्मचारिको दाढी रखनेकी अनुमति नहीं दी गई थी । मैंने अनुमति दी । (कांग्रेससमान क्या यह मुसलमानोंकी चापलूसी करनेका प्रयास नहीं है ? – संपादक  दैनिक सनातन प्रभात )

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *