चैत्र शुक्ल पक्ष दशमी, कलियुग वर्ष ५११६
|
मेरठ (उत्तर प्रदेश) : समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को कहा कि जब दंगा-फसाद होता है तो सबसे ज्यादा नुकसान मुसलमानों का ही होता है, हिन्दुओं को कम नुकसान होता है। मुलायम सिंह ने यह भी कहा कि आतंकवाद के नाम पर बहुत से मुसलमानों को फंसा कर रखा गया है। हम इसकी जांच कराएंगे, जो बेगुनाह हैं, निर्दोष हैं, उन्हें जेल से रिहा कराएंगे।
मुलायम सोमवार को नौचंदी मैदान में आयोजित पार्टी की चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। मुलायम सिंह ने कहा कि एसपी सरकार ने मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों को अच्छी खासी राशि मदद के तौर पर दिए हैं। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान में आज तक इतनी बड़ी राशि मुआवजे के रूप में कभी नहीं दिए गए। साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसा कोई थाना नहीं है, जहां तीन से लेकर चार मुसलमान सिपाही ना हों।
मुलायम सिंह ने राज्य में वर्तमान बिजली संकट के लिए पिछली बीएसपी सरकार को दोषी बताते हुए कहा कि बीएसपी सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल में एक यूनिट बिजली के लिए भी कहीं काम नहीं किया। अपनी सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि अगले डेढ़ साल के बाद उत्तर प्रदेश में इतनी बिजली पैदा होगी कि अपने प्रदेश को तो २४ घंटे बिजली मिलेगी ही, हम बिजली को दूसरे प्रदेशों को बेचने की स्थिति में भी होंगे।
उन्होंने कहा कि युवकों को अगर रोजगार नहीं दिलवा सके तो बेरोजगारी भत्ता बढ़ाया जाएगा। जाति कार्ड खेलते हुए ऊंची जाति के गरीब लोगों को पिछड़ा वर्ग में शामिल कराने का भी वादा कर दिया। मुलायम सिंह ने कहा कि १०-१० साल के बाद वकीलों को पेंशन दिलाई जाएगी और अगर १० साल में वकील की मौत हो जाएगी तो पांच लाख रुपये देंगे।
स्त्रोत : नवभारत टाईम्स