चैत्र शुक्ल पक्ष दशमी, कलियुग वर्ष ५११६
|
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार में मंत्री आजम खान ने एक बेतुका बयान दिया है । उन्होंने कहा है कि करगिल युद्ध में भारत को जीत हिंदू नहीं, मुस्लिम सैनिकों ने दिलाई थी ।
गाजियाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए आजम खान ने कहा, "१९९९ के करगिल युद्ध में भारत को मुस्लिम सैनिकों ने फतह दिलाई । जब हम करगिल जीते तो वहां कोई हिंदू सैनिक नहीं था ।" उन्होंने यह भी कहा कि मुस्लिम समुदाय ही बेहतर ढंग से सीमाओं की रक्षा कर सकता है। वहीँ, आजम खान के इस बयान की जांच चुनाव आयोग कर रहा है । चुनाव आयोग ने आजम के बयान की जांच के लिए भाषण की सीडी मंगाई है।
साथ ही आजम के इस बयान की चारों ओर आलोचना भी हो रही है । आजम द्वारा दिए गए बयान की जनरल वीके सिंह ने निंदा करते हुए कहा कि ये हिंदुस्तान की जंग थी जिसे हिंदुस्तानियों ने जिताया । वहीँ, बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट किया कि आजम खान ने अपने फायदे के लिए सेना को भी धर्म के आधार पर बांट दिया ।
हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब आजम ने विवादित बयान दिया हो । आजम खान इससे पहले भी कई विवादास्पद बयान दे चुके हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को कुत्ते के बच्चे का बड़ा भाई कहा था। इसके अलावा वह अमित शाह को गुंडा और रेप का आरोपी बता चुके हैं।
स्त्रोत : पर्दाफाश