Menu Close

हिंदु राष्ट्र स्थापनाके ईश्वर कल्पित ध्येयमें सम्मिलित हों ! – श्रीमती राजश्री खोल्लम

चैत्र शुक्ल पक्ष एकादशी, कलियुग वर्ष ५११५

पुणे स्थित नर्हे गांवमें हिंदु धर्मजागृति सभा 

श्री. प्रशांत अष्टेकरका सम्मान  

श्री. प्रशांत अष्टेकरजीका सत्कार

उस समय शिवसेना तथा समस्त हिंदु मोरचाद्वारा धर्माभिमानी श्री. प्रशांत अष्टेकरको (पगडी बांधे हुए)  सम्मानित किया गया । उस समय शिवसेनाके युवासेनाध्यक्ष श्री. संतोष गोपाल तथा श्री. अनिल कदमने भेंटस्वरूप उन्हें शिवसेना दलप्रमुख श्री. उद्धव ठाकरे लिखित ‘पहावा विठ्ठल’ पुस्तक दी । 
नर्हे (सिंहगड मार्ग, जनपद पुणे), ८ अप्रैल – हिंदु राष्ट्रकी संकल्पना ईश्वरनिर्मित है । आज गोहत्या, लव जिहाद, धर्मपरिवर्तन, हिंदु संतोंका अनादर आदि पृथक मार्गसे हिंदु धर्म एवं धर्मियोंपर आपत्ति आ रही है । हिंदुओंके गौरवपूर्ण इतिहासका विकृतीकरण हो रहा है । 

सनातन संस्थाकी ६६ प्रतिशत आध्यात्मिक स्तर प्राप्त प्रसारसेविका श्रीमती राजश्री खोल्लमद्वारा यह आवाहन किया गया कि वर्तमानमें भविष्यकी पीढीको नपुंसक सिद्ध करनेका षडयंत्र आरंभ है । उसे रोकने हेतु हिंदु राष्ट्रकी स्थापना होना अनिवार्य है । हिंदु राष्ट्रमें कृमि-चींटीसे मानवजातितक सभी प्राणियोंके कल्याणका विचार किया जाएगा । राष्ट्रहितका विचार करनेवाले त्यागी जनता, सत्यान्वेषी न्यायतंत्र तथा कार्यक्षम प्रशासन आदि विशेषताएंवाले हिंदु राष्ट्रकी स्थापना हेतु सिद्ध रहें, हिंदु राष्ट्र स्थापनाके ईश्वर संकल्पित ध्येयमें सम्मिलित हों । नर्हे गांवमें ६ अप्रैलको आयोजित हिंदु धर्मजागृति सभामें उन्होंने यह वक्तव्य दिया । उस समय स्वसंरक्षण प्रशिक्षण वर्गके राष्ट्रीय समन्वयक श्री. अभिजीत देशमुख, मडगांव विस्फोटकी घटनासे निर्दोष मुक्त हुए धर्माभिमानी श्री. प्रशांत अष्टेकर भी उपस्थित थे । सभाके प्रारंभमें वेदमूर्ति मनोज कापरे तथा उनके साथियोंने वेदमंत्रपठन किया । धर्माभिमानी श्रीमती सुवर्णा गवळीद्वारा श्रीमती खोल्लमका तथा श्री. अभिजीत कुलकर्णीद्वारा समितिके श्री. देशमुख तथा श्री. अष्टेकरका सम्मान किया गया । उस समय ३२० से अधिक धर्माभिमानी हिंदु उपस्थित थे । 

यह प्रतिज्ञा करें कि हिंदु राष्ट्रकी स्थापनाके अधिकार केवल छत्रपति शिवाजी महाराजके मार्गका अनुसरण कर ही प्राप्त कर सकेंगे ! – अभिजीत देशमुख

हिंदु राष्ट्रकी स्थापना हेतु हमें निधर्मी एवं भ्रष्ट राजनेताओंके विरोधमें वैध मार्गसे लडना है । २०१४ के चुनाव निकट आ गए हैं; किंतु हमारे पास एक भी धर्माचरणी राजनेता नहीं है । अतः कालानुसार आदर्श राजनेता एवं धर्माचरणी समाज निर्माण होना,  अत्यावश्यक है; इसलिए हिंदुओ यह प्रतिज्ञा करें कि हिंदु राष्ट्र स्थापनाका अधिकार छत्रपति शिवाजी महाराजके मार्गका अनुसरण कर अवश्य प्राप्त करेंगे !

यदि हिंदु इकट्ठा हुए, तो ही धर्माधिष्ठित राष्ट्रकी स्थापना होगी ! – प्रशांत अष्टेकर

मडगांव विस्फोट घटनामें निरपराध होनेपर भी पुलिसने हमपर अनगिनत अत्याचार किए । हिंदुओंके लिए पुलिस, साथ ही निधर्मी शासन कुछ भी नहीं करता । उन्हें निर्भीकतासे प्रत्युत्तर देनेके लिए हमें अब हिंदु संगठनकी अधिक आवश्यकता है । यदि हिंदु इकट्ठा हुए, तो ही धर्माधिष्ठित राष्ट्रकी स्थापना होगी । 

क्षणिकाएं 

१. सभास्थलपर गुलनाज मुल्ला नामक एक मुसलमान व्यक्ति उपस्थित था । उन्होेंने लिखित रूपमें यह अभिप्राय दिया कि कार्यक्रम अच्छा था; किंतु आपको केवल हिंदु एकताकी वृद्धिपर ध्यान देनेका प्रयास करना चाहिए । (हिंदुओंको ऐसा उपदेश देनेकी अपेक्षा देशकी शांति एवं एकता भंग करनेवाले अपने धर्मबंधुओं मुल्लाको यह उपदेश देना चाहिए ! यदि हिंदु संगठित हुए, तो धर्मांध मुसलमानोंका कुछ नहीं चलेगा, यह मुसलमानोंने पहचाना है, इसलिए ही अब वे हिंदुओंको इस प्रकारका उपदेश दे रहे हैं ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

२. सभाके पश्चात वक्ताओंके साथ विचारविमर्श करने हेतु उपस्थित हिंदु धर्माभिमानियोंने उत्स्फूर्तरूपसे बताया कि निकटकी पाठशाला-महाविद्यालयोंमें धर्मशिक्षणवर्ग आरंभ करनेका प्रयास करेंगे ।

३. एक धर्माभिमानी व्यक्ति धर्मसभाके लिए लगभग ४ कि.मी. दूरीपर स्थित वडगांवसे पैदल आया था । 

अढावा बैठक

धर्मसभाके पश्चात सक्रिय होनेकी इच्छा रखनेवालोंके लिए भैरवनाथ मंदिर, नर्हेगांवमें ९ अप्रैलको सायंकाल ७ बजे अढावा बैठकका आयोजन किया गया था । समितिद्वारा यह आवाहन भी किया गया कि अधिकांश हिंदु इस कार्यक्रममें उपस्थित रहें । 

सम्मिलित व्यक्ति 

सर्वश्री भूषण रानवडे, अमोल आंबेकर, भूपेश शुक्ला तथा सहकारी, विलास चव्हाण, राजेश कणसे, मल्हार उपाहारगृहके श्री. रामसिंह, राजपुरोहित, नर्हे ग्रामपंचायत, समस्त नर्हेगाव भजन मंडल, भैरवनाथ नवचैतन्य तरुण मंडल, गंधर्व होटेलके शिवाजी शिंदे, नीलेश शिंदे

उपस्थित मान्यवर

श्री सिद्धी लॉन्सके स्वामी श्री. अमोल आंबेकर, भैरवनाथ नवचैतन्य तरुण मंडल-नर्हेगांव, बजरंग दल-नर्हेगांवके संयोजक श्री. प्रणव आडकर तथा सहकारी, शिवसेनाके युवा सेनाध्यक्ष श्री. संतोष गोपाल तथा बजरंग युवक मंडल नर्हेगांवके कार्यकर्ता ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *