जोधपुर : कुछ राज्यों में गौमांस की बिक्री पर प्रतिबंध को लेकर मचे बवाल के बीच योग गुरु रामदेव ने बुधवार को पूरे देश में गौवध पर प्रतिबंध की मांग करते हुए गाय को ‘‘राष्ट्रीय पशु’’ का दर्जा दिए जाने की मांग की। बाबा रामदेव ने उन लोगों की भर्त्सना की जो विभिन्न आधार पर गौमांस के उपभोग को सही ठहरा रहे हैं।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘गौवध पर पूरे देश में रोक होनी चाहिए और इसे राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाना चाहिए।’ बाबा रामदेव सीमा सुरक्षा बल के कर्मियों और उनके परिवारों को योगाभ्यास कराने के लिए तीन दिन के कार्यक्रम पर जोधपुर आए थे। उनके योग शिविर का कल अंतिम दिन था।
योगगुरु ने कृषि में रासायनिक उर्वरक के बढ़ते इस्तेमाल के खिलाफ भी चेतावनी दी। उन्होंने आर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने की जरूरत बताते हुए कहा कि, इस तरह की खेती लोगों के स्वास्थ्य के साथ ही मिट्टी की सेहत के लिए भी अच्छी है।
उन्होंने आयुर्वेद और स्थानीय दवाओं का इस्तेमाल करके ‘स्वदेशी’ पर जोर दिया और देश को बहुराष्ट्रीय दवा कंपनियों के चंगुल से मुक्त कराने का आह्वान किया। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कृषि क्षेत्र के लिए अच्छी नीयत के साथ अच्छी नीति बनाने की जरूरत बताई।
स्त्रोत : जी न्यूज